बीते दिनों Raveena Tondon का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उनको भीड़ ने घेर रखा था. रवीना के ड्राइवर पर रोड रेज़ का आरोप लगा था. कहा गया था कि रवीना अपने ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रही थीं. मगर बाद में इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल की और रवीना को क्लिन चिट मिल गई. अब खबर है कि रवीना ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया है.
रवीना टंडन का वीडियो बनाया था, अब 100 करोड़ देने पड़ सकते हैं!
Raveena Tandon की लीगल टीम ने ये एक्शन लिया है. जिसमें वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना की लीगल टीम ने ये एक्शन लिया है. जिसमें वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मोहसिन शेख नाम के आदमी के खिलाफ रवीना ने 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि उन्होंने ही रवीना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. साथ ही कहा था कि रवीना ने शराब पीकर मार-पीट की.
इस पूरे मामले पर रवीना के वकील सना रईस ने बात की. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा,
''हाल ही में रवीना पर एक झूठा और तुच्छ आरोप लगाया गया. जिसकी जब जांच हुई तो सीसीटीवी फुटेज में चीज़ें साफ हो गईं और उन्हें क्लिन चिट मिली. हालांकि हाल ही में खुद को पत्रकार बताने वाले एक शख्स ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई गलत जानकारियां फैलाईं. जो तथ्यातमक रूप से गलत और भ्रामक हैं.''
उन्होंने आगे कहा,
''इस तरह की खबरों को रवीना की इमेज खराब करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे जानबूझकर किया जा रहा है. इस झूठ को फैलाने के पीछे का मकसद रवीना से पैसे ऐंठना और उनकी छवि को धूमिल करना है. वो ये सब करके चीप पब्लिसिटी बटोरना चाहते हैं. हम फिलहाल सभी ज़रूरी लीगल एक्शन ले रहे हैं. हम ये अश्योर भी करेंगे कि रवीना को न्याय मिले और उस शख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो.''
रवीना को जब क्लीन चिट मिली तो उन्होंने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा था. उनके साथ हुई ये घटना मुंबई में बांद्रा की थी. पुलिस ने जांच में बताया था कि उन्होंने सारे सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. रवीना के ड्राइवर ने किसी को टक्कर नहीं मारा. ना ही रवीना नशे में थीं. सीसीटीवी से इतर भी पुलिस ने भीड़ में शामिल आई विटनेसेस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रवीना टंडन ने शराब नहीं पी हुई थी. वो नशे में नहीं थीं.
वीडियो: रवीना टंडन की मां ने बताया क्यों उनकी बेटी सलमान खान की फिल्म करने के लिए राज़ी हो गईं