आदित्य धर और रणवीर सिंह किस फिल्म में साथ काम करने वाले हैं? शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाज़ीगर’ सिनेमाघरों में कब हो रही है रिलीज़ और मृगदीप सिंह लांबा के साथ अक्षय कुमार का अगला कोलेबोरेशन कैसा होने वाला है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको यहीं मिलेंगे.
'उरी' वाले डायरेक्टर के साथ रणवीर की धुआंधार फिल्म, नाम होगा 'धुरंधर'
रणवीर सिंह इन दिनों अपने आने वाली फिल्म 'डॉन 3' और 'शक्तिमान' को लेकर ख़बरों में हैं. आदित्य धर के साथ रणवीर की ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी.
.webp?width=360)
# 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ नज़र आयेंगे बेटे करण
राजकुमार संतोषी की फिल्म फिल्म 'लाहौर 1947' में सनी देओल और उनके बेटे करण पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. करण फिल्म में जावेद का किरदार निभाएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने ये बात कंफर्म की है.
# आदित्य धर और रणवीर सिंह शुरू करने जा रहे हैं गैंगस्टर ड्रामा
'उरी' फेम डायरेक्टर आदित्य धर और एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. जुलाई से इसके प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा. ये एक गैंगस्टर ड्रामा होगी. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'धुरंधर' रखा गया है.
# विद्या बालन और तृप्ति डिमरी ने शुरू किया 'भूल भुलैया 3' का शूट
'भूल भुलैया 3' के सेट से पहले दिन के शूट का वीडियो सामने आया है. तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन ने पूजा के बाद शूट शुरू किया. फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# सिनेपोलिस में रिलीज़ होगी शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर 'बाज़ीगर'
1993 में आई शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाज़ीगर' की 22 से 28 मार्च तक सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग की जाएगी. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिसके बाद ज़्यादातर शोज़ हाउसफुल हो रहे हैं. फिल्म को अब्बास मुस्तन ने डायरेक्ट किया था.
# 'फुकरे' वाले डायरेक्टर की फिल्म में अक्षय कुमार
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय कुमार ने 'फुकरे' फेम डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा के साथ फिल्म साइन कर ली है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की प्लानिंग चल रही है.
# फहाद फासिल की 'आवेशम' का नया पोस्टर आया
फहाद फासिल ने अपनी आने वाली फिल्म 'आवेशम' का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.