The Lallantop

राम चरण की 'गेम चेंजर' पहले दिन की कमाई से गेम चेंज नहीं कर पाई

Ram Charan की Game Changer को Allu Arjun की Pushpa 2 एक महीने बाद भी तगड़ा कॉम्पटिशन दे रही है.

post-main-image
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' में कियारा आडवाणी भी हैं.

Ram Charan की फिल्म Game Changer बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. रिलीज़ से पहले जिस हिसाब से फिल्म का बज़ बना था उस हिसाब की कमाई इसे नहीं मिली. SS Rajamouli की RRR के बाद राम चरण की ये पहली सोलो रिलीज़ पैन इंडिया फिल्म थी. इस वजह से भी पिक्चर पर बहुत चर्चा थी. मगर इसकी पहले दिन की कमाई कुछ बहुत एक्स्ट्रा ऑडनरी नहीं रही.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'गेम चेंजर' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई है. जिसमें सबसे ज़्यादा नंबर इसके तेलुगु वर्जन से आया है. तेलुगु पट्टी में राम चरण की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसलिए यहां से नंबर्स आने लाज़मी थे. मगर हिंदी पट्टी में भी राम चरण की काफी पॉपुलैरिटी है. मगर यहां से कुछ अच्छे नंबर्स नहीं मिले.

'गेम चेंजर' की कमाई को वर्जन के हिसाब से देखें तो इसके

तेलुगु वर्जन ने - 42 करोड़ रुपये 
तमिल वर्जन ने- 2.1 करोड़ रुपये 
हिंदी वर्जन ने 07 करोड़ रुपये 
कन्नड़ा वर्जन ने - 10 लाख रुपये 
मलयालम वर्जन ने - 5 लाख रुपये

टोटल - 51.25 करोड़ रुपये

कमाए हैं. पिक्चर को ठीक-ठाक रिव्यूज़ मिले हैं. इसका वर्ड ऑफ माउथ भी ठीक ठाक है. अब मेकर्स को उम्मीद है कि पिक्चर वीकेंड पर और नंबर्स खींच सकती है. अगर वीकेंड पर इसे अच्छा नंबर मिला तो संक्राति वाली छुट्टियों में भी ये अच्छा कमाई कर सकती है. हालांकि सोनू सूद की 'फतेह' और नंदमुरी बालकृष्णा की 'डाकू महाराज', 'गेम चेंजर' को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

सिर्फ यही नहीं अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का क्रेज़ एक महीने बाद भी है. इसलिए इससे भी फिल्म को तगड़ा कॉम्पटिशन फेस करना पड़ेगा. मेनस्ट्रीम पॉलिटिकल फिल्म होते हुए भी पिक्चर उस तरह की ओपनिंग नहीं पा पायी जिस तरह की मेकर्स उम्मीद कर रहे थे. डायरेक्ट शंकर की इससे पहले आई फिल्म 'इंडियन 2' भी कुछ खास नहीं चली थी.

10 जनवरी को ही रिलीज़ हुई 'फतेह' की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन इंडिया में सिर्फ 2.45 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई. ख़ैर, हमने दोनों ही फिल्मों का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: कैसी है शंकर शनमुगन की 'गेम चेंजर'?