ईद पर नहीं आएगी Salman Khan की Battle Of Galwan, अगस्त में रिलीज़ होगा ‘120 बहादुर’ का टीज़र, साथ में फिल्म कर सकते हैं Prashanth Neel और Ramcharan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
प्रभास और Jr NTR के बाद रामचरण के साथ फिल्म करेंगे प्रशांत नील?
NTR-Neel और 'सलार 2' का काम पूरा होने के बाद प्रशांत नील इस फिल्म पर जुटेंगे.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' ईद पर रिलीज़ नहीं होने वाली. अगली ईद यानी 19 मार्च, 2026 को यश की 'टॉक्सिक', 'धमाल 4' और रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया की 'लव एंड वॉर' रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. हो सकता है कि 'लव एंड वॉर' की रिलीज़ को आगे खिसकाया जाए लेकिन फिर भी दो और फिल्में हैं जो उसी दिन रिलीज़ हो रही हैं. इसलिए सलमान अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज़ नहीं करना चाहते. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मेकर्स फिल्म को जनवरी या जून 2026 में रिलीज़ कर सकते हैं.
# जल्द ही आएगा 'बागी 4' का प्रोमोटाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को मेकर्स सितंबर में रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन अब तक फिल्म का प्रोमो या ट्रेलर कुछ भी नहीं आया है. टाइगर ने इस बारे में अपडेट देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने फैन्स को संबोधित करते हुए लिखा, "डियर आर्मी. आपको इतना इंतज़ार करवाने के लिए माफी चाहता हूं. मैं जल्द ही आपके साथ फिल्म का पहला प्रोमो शेयर करूंगा. यकीन मानिए, आप निराश नहीं होंगे."
कर्नाटक की राज्य सरकार सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के लिए एक ख़ास प्रस्ताव लेकर आई है. इसके अंतर्गत किसी भी भाषा की फिल्म के टिकट का रेट 200 रुपये तय किया जाएगा. ये कीमत एंटरटेनमेंट टैक्स के साथ होगी. राज्य सरकार ने आम लोगों से इस प्रस्ताव पर 15 दिनों के अंदर सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं.
# अगस्त में रिलीज़ होगा '120 बहादुर' का टीज़रपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर की अगली फिल्म '120 बहादुर' का टीज़र अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. फरहान इसमें मेजर शैतान सिंह के रोल में नज़र आएंगे. '120 बहादुर' को रजनीश रेज़ी घई ने डायरेक्ट किया है.
# आदित्य-श्रद्धा के साथ 'आशिकी 3' बनाएंगे मोहित?फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जब डायरेक्टर मोहित सूरी से पूछा गया कि क्या वो आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ 'आशिकी 3' बनाएंगे, तो उन्होंने कहा, "मैं दोनों के साथ फिल्म बनाना चाहूंगा लेकिन इसके लिए मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए. आशिकी का बर्डन मेरे सिर पर गिर रहा है. मुझे पहले से बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश है, जो एक मुश्किल काम है."
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत नील और रामचरण के बीच अगले प्रोजेक्ट के लिए बातचीत चल रही है. Jr NTR के साथ NTR-Neel और प्रभास के 'सलार 2' का काम पूरा होने के बाद प्रशांत नील इस फिल्म पर जुटेंगे. फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है और ना ही मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की गई है.
वीडियो: साउथ सिनेमा पर रोहित शेट्टी की राय! रामचरण, जूनियर NTR, अल्लू अर्जन पर क्या बोले?