The Lallantop

रजनीकांत की 'कुली' ने एक ही दिन में 150 करोड़ रुपये छाप डाले!

'कुली', रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है.

Advertisement
post-main-image
'कुली' ने सोलो रिलीज़ न होने के बावजूद पहले दिन अच्छी कमाई की है.

Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth की Coolie साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. 14 अगस्त को ये पूरे बाजे-गाजे के साथ रिलीज़ हुई. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बनाएगी, और ऐसा ही हुआ भी. ‘कुली’, रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2023 में आई Jailer के नाम था. Nelson Dilipkumar के निर्देशन में बनी ‘जेलर’ को 48.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. वहीं ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की मानें तो ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement

ये डायरेक्टर लोकेश कनगराज के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है. हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘लियो’ के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड है. ‘लियो’ को 76 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. बाकी ‘कुली’ की बात करें तो ये सोलो रिलीज़ नहीं थी. इसके साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में उतरी थी. ‘कुली’ की तरह ‘वॉर 2’ को भी पैन-इंडिया ऑडियंस के लिए बनाया गया था. फिल्म को उसी तरह मार्केट भी किया गया. तेलुगु ऑडियंस को टारगेट करने के लिए ऋतिक के सामने जूनियर NTR को खड़ा किया गया. हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज़ इवेंट भी हुआ. ‘वॉर 2’ को पहले दिन इन सभी बातों का फायदा ज़रूर मिला लेकिन ये ‘कुली’ को नुकसान नहीं पहुंचा सकी.

‘कुली’ के मेकर्स ने बताया कि उनकी फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन से 151 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा है. किसी भी फिल्म के कलेक्शन पर टैक्स लगने से पहले हुई कमाई को ग्रॉस कलेक्शन में गिना जाएगा. वहीं टैक्स कटने के बाद जो आंकड़ा सामने आएगा, उसे नेट कलेक्शन कहते हैं. बहरहाल ऐसा नहीं है कि ‘कुली’ को सिर्फ बड़ी ओपनिंग का ही फायदा मिला हो. फिल्म 15 अगस्त के दिन भी अच्छा नंबर दर्ज कर रही है. Sacnilk के मुताबिक 15 अगस्त की दोपहर तक ‘कुली’ ने देशभर से करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘कुली’ की कमाई को सबसे ज़्यादा बूस्ट तमिल और तेलुगु बेल्ट से मिल रहा है. हिन्दी पट्टी में फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई ही दर्ज की.

Advertisement

फिल्म के मेकर्स ने इसे ‘ट्रू ब्लू पैन-इंडिया’ फिल्म बनाने के लिए देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के एक्टर्स को साइन किया. हिन्दी मार्केट को साधने के लिए आमिर खान से कैमियो करवाया, लेकिन ये एक्सपेरिमेंट बेअसर साबित हुआ. फिल्म देखकर निकली ऑडियंस का कहना है कि आमिर के कैमियो में कोई दम नहीं था. मेकर्स ने उस हिस्से की राइटिंग पर ठीक से काम ही नहीं किया. फिल्म में आमिर ने दाहा नाम का किरदार निभाया था.                    

वीडियो: 'कुली’ और ‘वॉर 2’ पर YRF-सन पिक्चर्स का एक्शन, कलेक्शन रिपोर्टिंग में गड़बड़ी पर लगेगा भारी जुर्माना

Advertisement
Advertisement