Thriller फिल्म G20 की रिलीज़ डेट आई, Sikandar का म्यूज़िक Salman Khan की मास प्रेज़ेंस को बढ़ा देगा?, Premalu ने Pushpa 2, Stree 2 और Kalki 2898 AD को प्रॉफिट मेकिंग में पीछे छोड़ा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
इस मलयालम फिल्म ने साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया
इस लिस्ट में 'पुष्पा 2', 'कल्कि 2898 AD' और 'स्त्री 2' का नाम शामिल है.
.webp?width=360)
प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'G20' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. इसे 10 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म में वायोला डेविस लीड रोल में हैं. इसे पेट्रिशिया रिगेन ने डायरेक्ट किया है.
2. 'लवयापा' का टीज़र-ट्रेलर नहीं गाना रिलीज़ हुआजुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. गाने का नाम है 'लवयापा हो गया'. अभी फिल्म का कोई टीज़र या ट्रेलर नहीं आया है. उस से पहले ही मेकर्स ने फिल्म से गाना रिलीज़ कर दिया है. फिल्म को अद्वैत चन्दन ने डायरेक्ट किया है. 'लवयापा' 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
नंदमुरी बालाकृष्णा की एक तेलुगु फिल्म आने वाली है. नाम है 'डाकू महाराज'. फिल्म का एक गाना आया है 'दबड़ी-दिबड़ी'. इसमें उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालाकृष्णा नज़र आ रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसे अजीबो-गरीब स्टेप्स पहले कभी नहीं देखे. कुछ लोग इसे अश्लील भी बता रहे हैं. लोग तो कह रहे हैं कि इतने अजीब स्टेप्स के लिए नंदमुरी मान कैसे गए.
4. "सिकंदर का म्यूज़िक सलमान की मास प्रेज़ेंस को बढ़ा देगा"सलमान की 'सिकंदर' का म्यूज़िक संतोष नारायणनन ने बनाया है. संतोष ने रिसेंटली न्यूज़ पोर्टल मूवी टॉकीज़ से बात की. जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के लिए म्यूज़िक बनाते हुए उनके दिमाग में क्या चल रहा था, तो वो बोले, ''मैं तो बस कोशिस कर रहा था कि स्क्रिप्ट के आस-पास ही गाने और म्यूज़िक को बनाऊं. सिकंदर में मुरुगादास सर ने सलमान खान के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से बुना है. इसी की वजह से मैं अपने म्यूज़िक पर बिना किसी पाबंदी के काम कर पाया. मैंने कोशिश की है कि 'सिकंदर' के मास म्यूज़िक से सलमान सर के किरदार की स्क्रीन प्रेज़ेंस कई गुना बढ़ जाए.''
5. विक्रमादित्य मोटवानी की 'ब्लैक वॉरंट' का ट्रेलर आयाविक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज़ 'ब्लैक वॉरंट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक प्रिजन ड्रामा सीरीज़ है. जो एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के जेलर सुनील कुमार गुप्ता के जीवन से प्रेरित है. सीरीज़ में ज़हान कपूर एक जेलर की भूमिका में नज़र आएंगे. शो 10 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
'पुष्पा 2', 'कल्कि 2898 AD' और 'स्त्री 2' 2024 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में रही. लेकिन इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म का खिताब मलयालम फिल्म 'प्रेमालु' को जाता है. ये एक रोमैंटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे 3 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनाया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 136 करोड़ रुपये कमाए. यानी 45 गुना ज्यादा प्रॉफिट. वहीं साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने अब तक 1800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'पुष्पा 2' का प्रॉफिट बजट से पांच गुना ज्यादा रहा. प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये कमाए. यानी फिल्म का प्रॉफिट दो गुना रहा. बॉलीवुड की साल की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' 90 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने लगभग 875 करोड़ के आसपास पैसे कमाए.
वीडियो: दी सिनेमा शो: मलयालम फिल्म 'प्रेमालु' ने प्रॉफिट के मालमे में 'कल्कि 2898 AD', 'स्त्री 2', 'पुष्पा 2' जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ा