OMG 2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला है, वो भी 27 बदलाव करवाने के बाद. इससे पहले बहुत हंगामा भी हुआ है. अब इस पर पंकज त्रिपाठी ने कुछ बोला है. उनकी बातों में निराशा और नाराजगी नज़र आई. वो इस पर सरप्राइज थे कि जिस एज ग्रुप के लिए फिल्म बनाई गई, वही वर्ग इससे महरूम रहेगा.
OMG 2 को ए सर्टिफिकेट मिलने पर पंकज त्रिपाठी नाराज़, कहा: बस इस बात का अफ़सोस है कि...
OMG 2 में सेंसर बोर्ड ने 27 बदलाव करवाए थे और अक्षय का तो रोल ही बदल दिया.

DNA में एक रिपोर्ट छपी है. इसमें कहा गया है कि पंकज त्रिपाठी OMG 2 को दी गई रेटिंग से खुश नहीं हैं. उनका कहना है:
जब हमें ए सर्टिफिकेट मिला, हम चौंक गए. ऐसा इसलिए कि कोई भी फिल्म बनाते समय हमें पता चल जाता है कि इसे ए सर्टिफिकेट मिलेगा या नहीं. जैसे कि ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जब बन रही थी, हमें तब ही पता था कि इसे एडल्ट कैटगरी में ही सर्टिफिकेट मिलेगा. वहीं, जब हम OMG 2 बना रहे थे, तो ये नहीं सोचा था कि इसे ऐसी रेटिंग मिलेगी.
अपनी निराशा जाहिर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा:
इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलना, सरप्राइज था हमारे लिए. थोड़ा मलाल हुआ कि जिस 12-17 साल के एज ग्रुप को ये फिल्म देखनी चाहिए, वो नहीं देख पाएंगे.
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को UAE में 12A सर्टिफिकेट दिया गया है. जिसका मतलब है कि मूवी को 12 साल की उम्र से ज़्यादा वर्ष के बच्चे देख सकते हैं. जबकि इंडिया में इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते. इस पर पंकज त्रिपाठी का कहना था:
मुझे लगता है कि CBFC में U/A और A कैटगरी के बीच भी कुछ होना चाहिए.
उन्होंने इस पर उम्मीद जताते हुए कहा:
जैसे सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल आया है. उम्मीद है कि वो सेंसर सर्टिफिकेशन में भी कुछ बदलाव लाएंगे.
हालांकि पंकज को सेंसर बोर्ड मेम्बर्स या फिर सर्टिफिकेशन से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा:
बस अफ़सोस यही है, कि जिनको फिल्म देखनी चाहिए, वो नहीं देख पाएंगे.
पंकज त्रिपाठी सर्टिफिकेशन में कुछ नई कैटगरीज की ओर इशारा कर रहे थे. ये हाल ही में पास हुए सिनेमैटोग्राफ संशोधन बिल 2023 का भी हिस्सा हैं. इसके तहत U/A कैटगरी में तीन नई कैटगरी जोड़ी जाएंगी. ये कैटगरीज होंगी, U/A 7+, U/A 13+ और U/A 16+. इसके बारे में विस्तार से आप यहां पढ़ सकते हैं.
खैर, जो भी 11 अगस्त को OMG 2 रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके डायरेक्टर हैं अमित राय.
वीडियो: OMG 2 ट्रेलर देख लंबे समय बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म देखने की उत्सुकता हुई