The Lallantop
Logo

सनी देओल की 'लाहौर 1947' की स्क्रिप्ट में मेकर्स बदलाव करने वाले हैं

रिपोर्ट्स हैं कि सनी देओल की 'लाहौर 1947' एक पाकिस्तानी परिवार की कहानी है. जो विभाजन के बाद इंडिया आ जाते हैं.

Operation Sindoor के बाद India-Pakistan के बीच तनाव बना हुआ है. इसके चलते कई सारी फिल्मों पर काम रोक दिया गया है. कई सारी फिल्मों की रिलीज़ अटक गई. कई सारे मूवी इवेंट्स को पोस्टपोन कर दिया गया. कई म्यूज़िक इवेंट्स या लॉन्च को टाल दिया गया है. वहीं Sunny Deol की Lahore 1947 में भी मेकर्स बदलाव करने वाले हैं. 'लाहौर 1947', आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म है. जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ हिस्सों को शूट करना बाकी है. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले सनी देओल के साथ 'घायल', 'घातक' जैसी कल्ट फिल्में बना चुके हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.