The Lallantop

'राजामौली का फोन तक नहीं आया', दादासाहेब फाल्के के परिवार का खुलासा NTR की फिल्म को फंसा देगा!

दादासाहेब फाल्के के पोते ने बताया कि एसएस राजामौली उनके दादा पर फिल्म बना रहे हैं, लेकिन उनके परिवार से संपर्क करने की ज़रूरत तक नहीं समझी.

Advertisement
post-main-image
राजामौली और राजकुमार हीरानी, दोनों दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बना रहे हैं.

भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले Dadasaheb Phalke पर एक साथ दो बायोपिक बनने जा रही हैं. एक Rajkumar Hirani, Aamir Khan के साथ बना रहे हैं और दूसरी SS Rajamouli, Jr NTR को लेकर बना रहे हैं बना रहे हैं. खबरें आई हैं कि दादासाहेब का परिवार हीरानी वाली बायोपिक के पक्ष में है. दादासाहेब के पोते Chandrashekhar Shrikrishna Pusalkar का कहना है कि राजामौली ने उनके परिवार से कभी संपर्क ही नहीं किया. वहीं हीरानी की टीम सालों से दादा पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. चंद्रशेखर पुसलकर ने ये भी कहा कि इस फिल्म और इस रोल के लिए जूनियर NTR के बजाय आमिर ही मुफीद हैं.

Advertisement

राजामौली ने सितम्बर 2023 में ही इस फिल्म की घोषणा कर दी थी, और हीरानी ने बीती 15 मई को ये बायोपिक अनाउंस की. मगर दादासाहेब के पोते ने अमर उजाला को दिए अपने नए इंटरव्यू में कहा कि राजामौली ने उनसे या उनके परिवार से कभी संपर्क ही नहीं किया. इस बात से निराश चंद्रशेखर ने कहा -

"राजामौली वाली फिल्म की बात सुनने में आई, मगर उन्होंने मुझसे या परिवार से कभी बात नहीं की. न ही उनकी तरफ से किसी और का कॉल आया. अगर फाल्के साहब पर कोई फिल्म बन रही है, तो परिवार से तो बात करनी ही होगी ना? उसे कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है? फाल्के साहब के बारे में सच्ची और अनसुनी कहानियां हम नहीं तो और कौन बताएगा?"

Advertisement

वहीं चंद्रशेखर ने आमिर और राजू हीरानी की काफी तारीफ़ की. कहा -

“हमारा विश्वास जीता है उन दोनों ने. और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. काफी वक़्त लगाया. आमिर और राजकुमार हीरानी की फिल्म की खबर मेरे लिए सरप्राइज़ रही. हाल ही में सुनने में आया कि दोनों मिल कर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. मगर असिस्टेंट प्रोड्यूसर हिंदुकुश भारद्वाज पिछले तीन साल से मुझसे लगातार मिल रहे हैं. वो अक्सर मुझसे मिलते. अपनी रिसर्च करते. मुझसे अलग अलग जानकारी मांगते. उनकी लगन देखकर मैंने उनसे कह दिया था कि आप लोग पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है आप लोगों पर. मुझे कोई आपत्ति नहीं. आगे बढ़ो.”

आमिर की टीम की तरफ़ से बीते दिनों स्टेटमेंट आया कि आमिर और हीरानी ये फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर' रिलीज़ होने के बाद शुरू करेंगे. उनकी टीम पिछले चार सालों से इस फिल्म के लिए रिसर्च कर रही है. इस इंटरव्यू में पुसलकर ने फिल्म के लिए हीरोइन का नाम भी रिकमेंड किया. दादासाहेब फाल्के की पत्नी यानी अपनी दादी सरस्वती बाई फाल्के का किरदार निभाने के लिए उन्होंने विद्या बालन का नाम सुझाया.

Advertisement

दादासाहेब फाल्के ने भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई थी. उनके नाम से भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड स्थापित किया है. ये सिनेमा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार है. वहीं आमिर और राजकुमार हीरानी की जोड़ी इस फिल्म के साथ वापसी कर रही है. 11 साल पहले ‘पीके’ में दोनों ने साथ काम किया था. उनकी जोड़ी ‘3 इडियट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी दे चुकी है. इस बायोपिक के राजामौली वाले वर्जन के बारे में फिलहाल यही जानकारी है कि इसमें जूनियर NTR लीड रोल में होंगे. फिल्म का टाइटल है ‘मेड इन इंडिया’ और नितिन कक्कड़ इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: महाभारत सीरीज के लिए अल्लू अर्जुन से मिले आमिर, अर्जुन का रोल किया ऑफर!

Advertisement