The Lallantop

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जोरदार धमाका, कम से कम 4 की मौत

यह धमाका किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास हुआ है. इलाके के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (FC) के किले की पिछली दीवार के पास स्थित था.

post-main-image
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण धमाका. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक भीषण बम धमाके से चार लोगों की मौत होने की खबर है. घटना में 20 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई दुकानें ढह गईं और आसपास खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त होकर आग की चपेट में आ गईं.

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक, यह धमाका रविवार 18 मई की शाम किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास हुआ है. इलाके के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (FC) के किले की पिछली दीवार के पास स्थित था.

कमिश्नर रियाज ने धमाके के बाद गोलीबारी की घटना की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस बीच वहां कुछ अज्ञात हमलावरों और फ्रंटियर कोर के जवानों के बीच गोलीबारी भी हुई. यह मुठभेड़ कुछ देर तक चली, जिससे इलाके में तनाव और अधिक बढ़ गया. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में प्रमुख कबीलाई नेता हाजी फैजुल्लाह खान घबीजई, उनका सिक्यूरिटी गार्ड और एक राहगीर शामिल हैं. वे सभी धमाके के वक्त वहां मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें - यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद ISI के लिए जासूसी के आरोप में यूपी का बिज़नेसमैन गिरफ्तार

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की टुकड़ियों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए क्लीयरेंस ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. डिप्टी कमिश्नर (DC) रियाज खान ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि ये हमला FC किले की दीवार को निशाना बनाकर किया गया था.

वीडियो: पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने NLU में प्रोफेसर, अब इस नई जिम्मेदारी में आएंगे नजर