नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन वो अपनी तुनकमिजाजी के लिए भी जाने जाते हैं. नाना ने विधु विनोद चोपड़ा (Nana Patekar Vidhu Vinod Chopra) के साथ परिंदा में काम किया था. फिल्म के शूट के दौरान नाना पाटेकर और फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बीच कई बार तकरार की खबरें सामने आईं. जिसके बाद से विधु सख्ती के साथ उनके साथ काम करने का तरीका समझ गए. इन दोनों की ही एक तकरार की वजह से फिल्म का एक सीन बेहद जबरदस्त बन गया. फिल्म में नाना के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी थे.
'12th Fail' के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के लिए नाना पाटेकर क्यों बोले, ‘वो आदमी मुझे पसंद नहीं'?
नाना ने कहा कि विधु की कुछ बकवास आदतें हैं. वो ये सब विधु के सामने बोलना चाहते हैं, पीठ पीछे नहीं.

अब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर नाना पाटेकर का बयान सामने आया है. नाना ने कहा कि उन्हें तो विधु ही पसंद नहीं हैं. उन्होंने बताया,
“मैं गुस्से पर काबू नहीं कर पाता. पहले भी नहीं कर पाता था. अभी भी वही हाल है. क्या होता है कि हर एक सीन का सुर होता है. हम कभी बात करते हैं, या कुछ कहते हैं तो उस बात का भी एक सुर होता है. हर एक प्रसंग का एक सुर है. हमें मालूम है कि हमने कहां से शुरुआत की है. हमें वहीं रहने दो. हर सीन के नोट्स हम पकड़ लेते हैं. हमें सुर में जाने दो.”
नाना ने आगे कहा कि विधु की कुछ बकवास आदतें हैं. वो ये सब विधु के सामने बोलना चाहते हैं, पीठ पीछे नहीं. नाना ने कहा,
“हम दोनों जब भी मिलते हैं, मुझे लगता है कि ये आखिरी बार हो.”
नाना ने बताया कि गदर के अनिल शर्मा के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया था. वो सीन काफी कमाल का सजाते हैं. उसने मुझे कहा था कि नाना मैं आपको एक्टिंग सिखा नहीं सकता. तो मैंने कहा कि तुम सिर्फ कैमरा लगा के दो. हमें मालूम है किरदार, हमें अपने हिसाब से करने दो. नाना ने बताया कि बेवजह में सीन खींचना ठीक नहीं रहता है.
तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि ये मामला झूठा है. इसलिए उन्हें कभी भी गुस्सा नहीं आया. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के लगाए गए आरोपों के बारे में कहा,
"मुझे मालूम था कि वो सब झूठ था. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब कुछ झूठ था तो मैं गुस्सा किस बात का करूं. और वो सभी बातें पुरानी हैं. घट चुकी हैं. उनके बारे में क्या बात करें? सभी लोगों को सच पता था. जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं उस वक्त क्या बोलता. अचानक से कोई कहता है कि आपने ऐसा किया, वैसा किया. इन सब बातों पर मैं क्या जवाब देता, क्या मुझे ये कहना चाहिए था कि मैंने ऐसा नहीं किया? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया."
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में अच्छा, बुरा जो भी लिखते हैं, वो ना देखते हैं और ना पढ़ते हैं.
ये सभी बातें नाना पाटेकर ने दी लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन दी न्यूज़रूम के 100वें एपिसोड में कही हैं. नाना पाटेकर का पूरा इंटरव्यू आप 22 जून को सुबह 12 बजे लल्लनटॉप ऐप पर देख सकते हैं.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!