The Lallantop

15 अगस्त को आएगा भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर, सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का टीज़र थिएटर्स में ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के साथ दिखाया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स इस फिल्म को अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

Gadar 2 के बाद Sunny Deol अपनी आइकॉनिक फिल्म Border 2 पर काम कर रहे हैं. इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बनाया और मार्केट किया जा रहा है. अब पता चला है कि जल्द ही फिल्म का पहला टीज़र आने वाला है. रिपोर्ट्स हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के इस पहले प्रोमो को हरी झंडी दिखा दी है. इसे 15 अगस्त के मौके पर Hrithik Roshan स्टारर War 2 के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोमो को ऑफिशियली पास कर दिया है. 07 अगस्त को इसकी जांच-परख करने के बाद बोर्ड ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. इससे अनुमान है कि फिल्म में काफी इंटेन्स एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. ये टीजर 70 सेकेंड यानी 1 मिनट 10 सेकेंड लंबा है. सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद इसे 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा.  

‘बॉर्डर 2’ के टीजर को 15 अगस्त के दिन एक साथ दुनियाभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा. इसी दिन मेकर्स भारत के सभी बड़े मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को भी ये टीजर भेजेंगे. चूंकि फिल्म का थीम सेना और देशभक्ति पर है, इसलिए मेकर्स 15 अगस्त को ही सबसे बेहतर दिन मानकर चल रहे हैं.

Advertisement

जहां तक फिल्म की बात है, 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. जेपी दत्ता और टी-सीरीज वाले भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. ये 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. स्पिरिचुअल सीक्वल का मतलब ऐसी फिल्मों से होता है, जो पहले आई किसी फिल्म से थीम, इमोशन या स्टाइल में जुड़ी होती है. मगर उसकी कहानी और कैरेक्टर्स एक-दूसरे से सीधे तौर पर जुड़े नहीं होते. 'बॉर्डर 2' में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वीडियो: बॉर्डर 2 में रीक्रिएट होगा ये आइकॉनिक सीन, पंप उखाड़ने के बाद अब ये करेंगे सनी

Advertisement
Advertisement