The Lallantop

सीक्वल नहीं, प्रीक्वल होगी 'कैथी 2', 'विक्रम' और 'लियो' का हो सकता है कैमियो

लोकेश कनगराज ने कहा कि 'कैथी' में प्रीक्वल का सिरा छोड़ा था ताकि बैकस्टोरी बता सकें.

Advertisement
post-main-image
लोकेश कनगराज की 'कैथी 2' में LCU के हीरो लियो और विक्रम भी नज़र आ सकते हैं.

Kaithi 2 और LCU की अगली फिल्मों पर Lokesh Kanagaraj ने क्या अपडेट दिया है? Liliput ने Shahrukh Khan के बारे में क्या बयान दिया? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

# सीक्वल नहीं, प्रीक्वल होगी कनगराज की 'कैथी 2'?

लोकेश कनगराज ने 'कैथी 2' पर बड़ा अपडेट दिया है. वलाई पेचू को दिए इंटरव्यू में लोकेश ने बताया कि ये फिल्म सीक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वल हो सकती है. उन्होंने कहा, "कैथी के क्लाइमैक्स में दिल्ली के अतीत का हिंट दिया था, ताकि हम पिछली कहानी बता सकें. 'कैथी 2' में LCU के हीरो लियो और विक्रम भी नज़र आ सकते हैं."

Advertisement

# सितंबर में आएगी मनोज बाजपेयी की 'इंस्पेक्टर जेंडे'

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर और उसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की है. टाइटल है 'इंस्पेक्टर ज़ेंडे'. ये एक डिटेक्टिव फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेयी पुलिस अफसर बने हैं. वो स्विमसूट किलर की तलाश करते नज़र आएंगे. इसमें जिम सार्भ ने भी काम किया है. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी.

# "कमल हासन के पैरों की धूल भी नहीं हैं शाहरुख"

Advertisement

शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद से ही बयानों का दौर जारी है. अब एक्टर एमएफ फारूकी उर्फ लिलिपुट का बयान सुर्खियों में है. लेटेस्ट पॉडकास्ट में लिलिपुट ने शाहरुख की 'ज़ीरो' को कमल हासन की 'अप्पू राजा' की खराब कॉपी बताया. ये भी कहा कि शाहरुख खान कमल हासन के पैरों की धूल भी नहीं हैं.

# जेम्स कैमरन ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म

डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है. ये चार्ल्स पैलेग्रिनो की किताब 'घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा' पर बेस्ड होगी. रोलिंग स्टोन को दिए इंटरव्यू में कैमरन ने बताया कि बुक में हिरोशिमा बम ब्लास्ट्स के 200 सर्वाइवर्स के इंटरव्यू हैं. फिल्म में इन्हीं में से कुछ का सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन किया जाएगा.

# लोकेश नहीं बनाएंगे LCU की अगली फिल्में?

'कैथी', 'विक्रम' और 'लियो' के बाद 'बेन्ज़' लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म हो सकती है. मगर बड़ा अपडेट ये है कि 'बेन्ज़' और संभवत: LCU की अगली फिल्में भी लोकेश कनगराज डायरेक्ट नहीं करेंगे. सिनेमा एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'बेन्ज़' की स्क्रिप्ट उन्होंने 5 साल पहले लिखी थी. मगर बात आगे बढ़ी ही नहीं. वो ये फिल्म बकियाराज कनन को सौंपने की सोच रहे हैं. अगर ये प्रयोग सफल रहा, तो LCU की अगली फिल्में अलग-अलग डायरेक्टर्स बनाएंगे.

# 'पति पत्नी और वो दो' में रकुलप्रीत की एंट्री

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' में दो नहीं तीन फीमेल एक्टर्स होंगी. सारा अली खान और वमिका गब्बी तो पहले ही कास्ट कर ली गई थीं. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक फिल्म में रकुलप्रीत सिंह की एंट्री भी हुई है. फिल्म को मुदस्सर अज़ीज़ डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'कैथी 2' में थलपति विजय, फहाद फासिल, कमल हासन, विजय सेतुपति और कार्ति साथ आएंगे?

Advertisement