The Lallantop

'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन बोले- "इस फिल्म को धर्म के चश्में से नहीं देखना चाहिए"

Kalki 2898 AD में Prabhas, भगवान विष्णु से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का नाम भी भगवान विष्णु के ‘कल्कि’ नाम के एक अवतार पर रखा गया है. ऐसे में बहुत सारे लोग इसे धर्म से जोड़कर भी देख सकते हैं.

post-main-image
'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. इसे 'महानती' फेम नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है.

Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD अगले महीने रिलीज़ हो रही है. मेकर्स ने अभी से प्रमोशन शुरू कर दिया है. 31 मई से B&B यानी Bhairava & Bujji नाम की एक सीरीज़ एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है. इसका ट्रेलर आ चुका है. खबरें हैं कि जून के पहले हफ्ते में ‘कल्कि’ का ट्रेलर भी आ जाएगा. उसके बाद से फुल फ्लेज्ड प्रमोशंस शुरू होंगे. ‘कल्कि’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. इसमें प्रभास, भगवान विष्णु से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का नाम भी भगवान विष्णु के ‘कल्कि’ नाम के एक अवतार पर रखा गया है. Amitabh Bachchan ने भी अश्वत्थामा नाम का किरदार निभाया है. ऐसे में बहुत सारे लोग इसे धर्म से जोड़कर भी देख सकते हैं. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर Nag Ashwin ने बात की है. अश्विन ने बताया कि फिल्म में मायथोलॉजी से कुछ हिस्से लिए गए हैं. उनका कहना है कि उनकी फिल्म को धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. 

नाग अश्विन ने डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में ‘कल्कि 2898 AD’ के धार्मिक एंगल पर बात की है. इसमें बातचीत में अश्विन ने कहा,

 "फिल्म में हिंदुओं द्वारा पूजे जाने वाले भगवान के किसी भी कैरेक्टर  को शामिल नहीं किया गया है. हम इसे बेहद धार्मिक या फिर किसी व्यक्ति की कहानी के रूप में ले सकते हैं. जो बहुत सारी शक्तियों के साथ पैदा हुआ था. मगर उसे नहीं पता था कि उन शक्तियों के साथ क्या करना है. इसी प्रोसेस में उसे अपना गुरु मिल गया."

इस इंटरव्यू में नाग अश्विन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि फिल्म की कहानी को केवल धार्मिक एंगल से न देखा जाए. इस बाबत उन्होंने आगे कहा, 

"बेशक अगर आप इसे भारत के संदर्भ में देखेंगे, तो इसमें थोड़ी भक्ति और भावना होगी. लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी कहानी को धार्मिकता से जोड़े बिना, सब्जेक्ट लाइन के लिए भी देखा जा सकता है."

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'कल्कि 2898 AD' को नौ पार्ट्स में बनाया जा सकता है. यानी इस सीरीज में 9 फिल्में आ सकती हैं. हालांकि ये प्रभास वाली फिल्म की सीक्वल नहीं होंगी. इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों पर स्पिन-ऑफ फिल्में बनाई जा सकती हैं. मेकर्स अभी पूरी तरह से इस प्लान को लेकर आगे नहीं बढ़ रहे हैं. उनका मानना है कि Kalki 2898 AD को मिले रिस्पॉन्स के बाद ही वो कोई फैसला ले पाएंगे. आखिरकार इतने बड़े बजट की फ्रैंचाइजी खड़ी करने के लिए मार्केट तो देखना ही होगा.

‘कल्कि 2898 AD’ को भारत में बनी सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा को बदलकर रख देने वाली है. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा ऐसा भी सुनने को मिल रहा है कि ‘कल्कि 2898 AD’ में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. मगर अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ‘कल्कि 2898 AD’ 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.   

वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बड़ा रोल निभाने वाले हैं