The Lallantop

महेश बाबू के फैंस वो फिल्म दोबारा रिलीज़ कर रहे, जिस पर सलमान की 'वॉन्टेड' बनी थी

सुपरस्टार महेश बाबू की स्क्रीनिंग से आने वाला पैसा लोगों की मदद के लिए डोनेट किया जाएगा.

post-main-image
फिल्म 'पोकिरी' के दो अलग-अलग सीन्स में महेश बाबू.

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

1. अमर कौशिक की अगली फिल्म में वैंपायर बन सकते हैं आयुष्मान

'बाला' के बाद आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी. VFX हेवी इस फिल्म में आयुष्मान एक वैंपायर का रोल कर सकते हैं. फिलहाल फिल्म प्लानिंग स्टेज में है.  

2. The Gray Man सीक्वल में वापस आएंगे धनुष

The Gray Man की सफलता के बाद इसके मेकर्स ने इसे एक स्पाई फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने का प्लान बनाया है. मगर अपनी पब्लिक ये जानना चाहती थी कि क्या इस फ्रैंचाइज़ी में लोन वुल्फ का रोल करने वाले धनुष की भी वापसी होगी. पिछले दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धनुष ने बताया कि वो इस सीरीज़ की अन्य फिल्मों में भी नज़र आएंगे.

3.  'कॉफी विद करण' में न जाने पर आया तापसी का जवाब

कॉफी विद करण का सातवां सीज़न चल रहा है. हालिया बातचीत में तापसी पन्नू से इस चैट शो में नहीं बुलाए जाने के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में तापसी ने कहा-

 'मेरी सेक्स लाइफ उतनी इंट्रेस्टिंग नहीं है कि मैं करण जौहर के शो पर जा सकूं.'

4. सूरज बड़जात्या की बच्चन स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' का पोस्टर आया

सूरज बड़जात्या की नई फिल्म 'ऊंचाई' का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी एक पहाड़ चढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इन लोगों के अलावा इस फिल्म में डैनी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया है. 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

फिल्म ‘ऊंचाई’ के पोस्टर पर अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी.

5. महेश बाबू के बर्थडे पर उनके फैंस करेंगे 'पोकिरी' की स्क्रीनिंग

9 अगस्त को तेलुगु फिल्मों के स्टार महेश बाबू का बर्थडे होता है. इस साल उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैन क्लब्स ने महेश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पोकिरी' की स्क्रीनिंग आयोजित की है. 9 अगस्त को दुनियाभर में फिल्म के  175 से ज़्यादा शोज़ दिखाए जाएंगे. उससे आने वाले पैसा MB Foundation को डोनेट कर दिया जाएगा.  

6. 'हम दो हमारे बारह' के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला

एक पोस्टर के साथ अन्नू कपूर ने अपनी नई फिल्म 'हम दो हमारे बारह' अनाउंस की. इस पोस्टर में अन्नू एक मुस्लिम परिवार के मुखिया के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. जिसके परिवार में ऑलरेडी 11 बच्चे हैं और पत्नी 12वां बच्चा एक्सपेक्ट कर रही है. इस वजह से फिल्म पर इस्लामोफोबिया फैलाने के आरोप लग रहे हैं. इस पोस्टर को आपत्तिजनक बताया जा रहा है. 

‘हम दो हमारे दो’ फिल्म का विवादित पोस्टर.


 
7. 'त्रिदेव' रीमेक में काम नहीं करेंगे सलमान खान!

कुछ समय पहले फिल्ममेकर राजीव राय ने कहा था कि वो अपनी फिल्म 'त्रिदेव' के रीमेक पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इस बात की भी चर्चा की थी, इस फिल्म में सलमान खान नज़र आ सकते हैं. मगर हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के इस फिल्म में नज़र नहीं आने की बात कही जा रही है.

8. तय तारीख पर ही रिलीज़ होगी सैफ-ऋतिक की 'विक्रम वेधा'

तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' को हिंदी में इसी नाम से रीमेक किया गया. फिल्म के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान लीड रोल्स कर रहे हैं. ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. फिर खबरों में फिल्म को आगे खिसकाए जाने की बात कही जाने लगी. इस पर मेकर्स ने स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि 'विक्रम वेधा' तय तारीख पर ही रिलीज़ होगी.