The Lallantop

सुदर्शन-गिल ने दिल्ली में मचाई तबाही, GT की बंपर जीत

DC के ख‍िलाफ GT के दोनों ओपनर्स साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जबरदस्त बैटिंग की. साई सुदर्शन ने 61 बॉल्स में 108 रन जड़ दिए. जबकि शुभमन गिल ने 53 बॉल्स में 93 रन बनाए.

post-main-image
साई सुदर्शन ने 108, जबकि शुभमन गिल ने 93 रन की पारी खेली. (फोटो-PTI)

IPL 2025 का 60वां मैच. दिल्ली कैपिटल्स (DC) पूरी उम्मीद के साथ घर पर दूसरा मैच जीतने उतरी. लेकिन, उन्हें क्या पता था कि बोर्ड पर लगे 199 रन भी काफी नहीं रहेंगे. गुजरात टाइटंस (GT) के दोनों ओपनर्स साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने DC के बॉलर्स को इतनी बुरी तरह कूटा कि उन्हें ग्राउंड पर तारे दिखा दिए. उनकी बैटिंग के आगे DC के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की सेंचुरी भी फीकी पड़ गई. 

दोनों की बैटिंग को देखकर ये लगा ही नहीं कि IPL 2025 में 10 दिन का ब्रेक हुआ था. शुभमन ने जहां 93 नॉट आउट बनाए. सुदर्शन ने 108 नॉट आउट की पारी खेली. इस जीत के साथ ही GT प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई. जबकि DC के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं.  

ये जोड़ी नहीं, तबाही है

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की ये जोड़ी ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप पर है. साई सुदर्शन 12 मैच में 617 रन के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जबकि शुभमन गिल 12 मैच में 601 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. DC के खिलाफ भी दोनों ने जबरदस्त बैटिंग की. साई सुदर्शन ने 61 बॉल्स में 108 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने 53 बॉल्स में 3 चौके और 7 छक्कों के दम पर 93 रन बनाए. पूरे मैच में एक मोमेंट छोड़ दें जब कुलदीप ने साई को फंसाया. दोनों बैटर्स ने कोई गलती नहीं की. हालांकि, साई अंपायर्स कॉल के कारण LBW होने से बच गए.

ये भी पढ़ें : पंजाब किंग्स ने पक्की की प्लेऑफ में जगह, पर श्रेयस की इस बात ने फैन्स की चिंता बढ़ा दी 

अक्षर ने क्या कहा?

मैच के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल ने GT के दोनों बैटर्स की खूब तारीफ की. अक्षर ने कहा, 

दोनों ने जिस तरह बैटिंग की वो शानदार था. विकेट मैच के साथ बेहतर होता चला गया. हमें लगा कि ये पार स्कोर है. केएल ने जबरदस्त बैटिंग की. हमारी टीम ने बैटिंग में अच्छा फिनिश किया. हमारे बॉलर्स ने भी बहुत कोशिश की लेकिन हम नहीं जीत सके. पिछले कुछ मैच को देखें तो हमारी बैटिंग अच्छी रही. पावरप्ले में हमारी फील्डिंग और बॉलिंग और अच्छी हो सकती थी. दूसरी इनिंग में बॉल अच्छे से बैट पर आ रही थी. पहली इनिंग की तरह पिच में बॉल फंस नहीं रही थी. साथ ही उन्होंने कोई विकेट नहीं गंवाया इसलिए भी चीजें आसान हो गईं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, DC ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए. इस दौरान उन्हें दूसरे एंड से किसी का बहुत लंबा साथ नहीं मिला. लेकिन, पोरेल, अक्षर और अंत में स्टब्स के साथ मिलकर उन्होंने 199 तक स्कोर पहुंचा दिया. हालांकि, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जैसी बैटिंग की. एक ओवर पहले ही मैच खत्म हो गया. दोनों ने 10 विकेट से ये मैच GT के नाम कर दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने 93 और साई सुदर्शन ने 108 रनों की नाबाद इनिंग खेली.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स