The Lallantop

गुजरात की शानदार जीत के बाद भी शुभमन गिल को टीम से क्या शिकायत है?

Sai Sudarshan के शतक और कप्तान Shubhman Gill के साथ उनकी 205 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.

post-main-image
साई किशोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाया. (Photo-PTI)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम ने 18 मई को इस सीजन में अपनी नौवीं जीत की. गुजरात की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को उसी के घर पर 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात के ओपनर्स शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई किशोर (Sai Kishore) ने 205 की साझेदारी की. साई किशोर ने इस मैच में शतक लगाकर एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. वहीं कप्तान गिल ने भी तूफानी पारी से उनका भरपूर साथ निभाया. 

शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 93 रन की पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने मैच के बाद अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी पर बात की. उन्होंने कहा,

क्वालिफाई करके खुशी हो रही है लेकिन अभी दो अहम मैच बचे है. पिछले साल कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण लगा, सीजन के अंत में इसे मैनेज करना सीखा. हमारी फील्डिंग औसत से कम रही, हमने कई कैच छोड़े. हमने इस पर विचार किया और ब्रेक के दौरान इस पर काम किया. जब आप लय में होते हैं, तो आपको बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत होती है कि आप बहक न जाएं. हमने सोचा कि हमने 10-15 अतिरिक्त दिए. दिल्ली ने अच्छी बल्लेबाजी की. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे, तो हम सिर्फ अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेलना चाहते थे.

यह भी पढ़ें - क्या कोहली, क्या रोहित शर्मा...केएल राहुल ने सबको पीछे छोड़ दिया है! 

मैच में 108 रन की पारी खेलने वाले साई किशोर ने अपनी बल्लेबाजी और शुभमन गिल के साथ साझेदारी पर बात की. उन्होंने कहा,

टीम को जीत दिलाना बहुत अच्छा लगता है. इस सीजन में मैं कई बार शतक करने से चूक गया और ब्रेक के दौरान मैं इसके बारे में सोच रहा था और इसका फायदा मिला. पिछले मैचों में मैंने जोखिम लिया और आउट हो गया. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज के रूप में बहुत बदलाव हुए हैं, लेकिन मानसिक रूप से मैं बेहतर हो गया हूं. जब मैं स्पिनर्स को देखता हूं, तो शायद मैं उन्हें बेहतर तरीके से हिट कर सकता हूं. गिल और मेरे बीच में अच्छी समझ है. विकेट्स के बीच दौड़ना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात करते हैं और जब मैं कोई गलती करता हूं तो वह इशारा करते हैं और इसी तरह मेरी तरफ से भी है.

गुजरात टाइटंस को अब दो और मैच खेलने वाले हैं. इस समय 18 पॉइंट्स के साथ वो पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. हालांकि उनकी जीत ने दिल्ली का काम मुश्किल कर दिया है. 

वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स