Telangana के Hyderabad में बेहद दुखद हादसा हो गया. रविवार, 18 मई की सुुबह Charminar के पास Gulzar Houz इलाके की एक इमारत में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि 17 लोगों की मौत हो गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ये इमारत तीन फ्लोर की है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी. तेलंगाना सरकार ने मृतकों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इस हादसे में किन लोगों की मौत हुई? उनके नाम वीडियो में जानें.