Ajay Devgn इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेंचाइज़ Dhamaal 4 पर काम कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. 'धमाल' के पहले तीनों पार्ट्स को जनता ने बहुत प्यार दिया. इसके चौथे पार्ट को लेकर भी एक्साइटमेंट बनी हुई है. मगर इस मल्टीस्टारर फिल्म का बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है. Yash की डार्क एक्शन फैंटेसी फिल्म Toxic 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है. इस लिहाज से दोनों ही फिल्में आपस में टकराएगी. दोनों ही फिल्में ईद 2026 पर रिलीज़ होने जा रही हैं.
साल 2026 का सबसे बड़ा क्लैश, यश, रणबीर और अजय देवगन आमने-सामने!
यश की 'टॉक्सिक' का क्लैश पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल की 'लव एंड वॉर' से होने वाला था. अब अजय देवगन की फिल्म से भी इसे तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है.

इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बन रही 'धमाल 4' की शूटिंग मुंबई में चल रही है. अभी पिछले दिनों फिल्म के एक बहुत ज़रूरी सीन को शूट किया गया था. जिसे शूट करने के लिए अजय देवगन ने अपने को-स्टार्स को मनाया. 'धमाल' फ्रेंचाइज़ कुछ चुनिंदा कॉमेडी फिल्म सीरीज़ में से एक हैं. जिसे जनता पसंद करती है. लेकिन अगर इसका क्लैश 'टॉक्सिक' से होता है तो दोनों ही फिल्मों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
'टॉक्सिक', KGF2 के बाद यश की पहली फिल्म होने वाली है. एक लंबे गैप के बाद यश बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. मेकर्स ने भी इसे ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये कन्नड़ा और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में साथ शूट हो रही है. KGF फ्रेंचाइज़ की वजह से यश की हिंदी पट्टी में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसलिए लोग ये जानना चाहेंगे कि अपनी अगली फिल्म में यश क्या जादू चलाने वाले हैं.
यश ने खुद बताया था कि 'टॉक्सिक' का चुनाव उन्होंने बहुत सोच-समझकर किया है. सिर्फ फिल्म बनानी थी, इसलिए ये फिल्म उन्होंने साइन नहीं की. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में 'टॉक्सिक' का टीज़र भी कुछ दिनों पहले आया था. जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.
हालांकि, 'धमाल' मेकर्स की तरफ से अभी तक ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'धमाल' अगले साल ईद 2026 पर आएगी.वैसे दोनों ही बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्में हैं. तो ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल निकलें. पिछले कुछ सालों में ऐसा हुआ भी है. एक साथ कई फिल्में रिलीज़ हुईं और सभी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर गईं.
देखना होगा 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' के साथ क्या होता है. वैसे, मार्च 2026 के उस हफ्ते में रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्मों में 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' ही नहीं हैं. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' भी उसी हफ्ते में सिनेमाघरों में उतरेगी. कास्ट में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट हैं. ये 'एनिमल' के बाद रणबीर की अगली फिल्म होगी. 'लव एंड वॉर' के मेकर्स पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि उनकी फिल्म 20 मार्च 2026 के दिन रिलीज़ होगी. फिल्म का अच्छा-खासा बज़ भी बना हुआ है. ऐसे में 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' को इससे तगड़ी टक्कर मिलेगी.
वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस