The Lallantop

सनराइजर्स को तगड़ा झटका, कोविड-19 की चपेट में ट्रेविस हेड, ये मुकाबला करेंगे मिस!

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर आई है. टीम के कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि ट्रेविस हेड अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वो 18 मई तक भारत नहीं पहुंचे थे.

post-main-image
ट्रेविस हेड इस सीजन में अच्छे फॉर्म में नहीं रहे है. (Photo -PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को IPL 2025 में ब्रेक के बाद पहला मैच 19 मई खेलना है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले में SRH के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) नहीं खेलेंगे. ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अब तक भारत नहीं पहुंचा है. इसकी वजह कोरोना वायरस है. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डैनियल विटोरी ने मैच से पहले ये अहम अपडेट दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेविस कोविड-19 के संपर्क में आए थे. लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐसा कब हुआ. विटोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

ट्रेविस 19 मई की सुबह आ रहे हैं, उन्हें आने में देरी हो गई थी. दरअसल उन्हें कोविड था, इसलिए वह सफर नहीं कर सके. अब वो 19 की सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी स्थिति का आकलन करेंगे.

ट्रेविस हेड नहीं खेलेंगे LSG के खिलाफ मैच

हेड 19 मई का मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनके बाकी मैचों में भी खेलना तय नहीं है. हेड के लिए यह सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 11 मैचों में 28.10 के औसत से 281 रन बनाए. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए. लेकिन वैसे फॉर्म में नजर नहीं आए जैसे पिछले सीजन में थे.

यह भी पढ़ें - पंजाब किंग्स ने लगभग पक्की की प्लेऑफ में जगह, पर श्रेयस की इस बात ने फैन्स की चिंता बढ़ा दी

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से हो चुकी है बाहर 

सनराइजर्स हैदराबाद को अभी लीग के तीन मुकाबले खेलने हैं. उसने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली है. 7 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर और प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है. पैट कमिंस  IPL 2024 में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था. इसके बावजूद टीम इस सीजन वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उनके बल्लेबाज फ्लॉप रहे और गेंदबाजी भी कुछ खास प्रभावित नहीं कर सकी है.

वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!