अक्षय कुमार इधर बैक टू बैक फ़िल्में लाइन-अप हैं. रिलीज के लिए नहीं शूट के लिए. पहली है 'कैप्सूल गिल', जिसका नाम अब 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' कर दिया गया है. दूसरी है, 'छोटे मियां बड़े मियां', तीसरी है 'जॉली एलएलबी 3' और चौथी 'हेरा फेरी 3'. पांचवी पिक्चर होगी 'वेलकम 3'. जिस क्रम में हमने आपको बताया, सम्भवतः इसी क्रम में फ़िल्में रिलीज भी होंगी. क्योंकि इसी क्रम में फ़िल्में फ्लोर पर आएंगी. बहरहाल बात 'वेलकम 3' और उसमें अक्षय कुमार की फीस की कर लेते हैं. ऐसा कहा जा रहा है उन्होंने इसके लिए 95 करोड़ के आसपास पैसा लिया है. माने KGF चैप्टर वन के बजट से भी ज़्यादा. उसका बजट 80 करोड़ के आसपास बताया गया था.
अक्षय कुमार 'वेलकम 3' के लिए जितने पैसे ले रहे हैं, उससे कम तो KGF का पूरा बजट था
KGF चैप्टर वन जितने पैसे में पूरी बन गई थी, उससे ज़्यादा अक्षय कुमार को फीस दी जा रही है. जबकि ' सम्राट पृथ्वीराज' के लिए 60 करोड़ रुपए लेने पर अक्षय की बहुत आलोचना हुई थी.

दरअसल पहली वाली 'वेलकम' में अक्षय कुमार थे. इसके सीक्वल 'वेलकम बैक' में उनकी जगह जॉन अब्राहम थे. ये फिल्म 'वेलकम' जैसा कमाल नहीं कर पाई थी. इसलिए मेकर्स ने सोचा अक्षय को इस फ्रेंचाइज से दोबारा जोड़ा जाए. अब अक्षय बहुत बड़े स्टार हो चुके हैं. उनकी फीस भी पहले से काफी बढ़ गई है. हालांकि पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस उन पर मेहरबान नहीं रहा है. फिर अक्षय का जलवा अब भी बरकरार है. और बात जब कॉमेडी की हो, तो उनसे बेहतर कौन हो सकता है! इसलिए 'वेलकम 3' के लिए उन्होंने मोटी रकम मांगी. कितनी मांगी इसका अनुमान नहीं है. लेकिन बॉलीवुड लाइफ के अनुसार उन्हें ये 'वेलकम' फ्रेंचाइज में वापसी के लिए 95 करोड़ रुपए मिले हैं. हलांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पिछले दिनों उनकी महंगी फीस के लिए आलोचना भी हुई थी. खासकर 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इसके लिए उनकी फीस 60 करोड़ के आसपास बताई गई थी. ऐसा कहा गया था कि इतनी भारी फीस अक्षय ही ले लेते हैं कि मेकर्स के पास प्रोडक्शन के लिए पैसे की कमी हो जाती है. इसका ध्यान रखते हुए उन्होंने OMG 2 के लिए अपनी फीस घटाई भी है. इसके लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपए लिए हैं. इसका बजट 150 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में 'वेलकम 3' का बजट कम से कम 300 से 400 करोड़ हो सकता है.
'वेलकम 3' को अहमद खान डायरेक्ट करने वाले हैं. इस बार उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार निभाने वाले नाना पाटेकर और अनिल कपूर इसका हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा कहा गया कि फिरोज नाडियाडवाला इसकी कहानी का प्लॉट बदलना चाहते हैं, इसलिए ऐसा किया गया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका कारण पैसों पर बात न बन पाना बताया गया. अब 'वेलकम 3' में नाना और अनिल की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी नज़र आएंगे. जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पाटनी भी फिल्म का हिस्सा होंगी, दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी ऐक्टिंग करते नज़र आएंगे.
वीडियो: वेलकम 3 में अनिल कपूर, नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त, अरशद वारसी होंगे