The Lallantop

कटरीना-विकी की हुई शादी, देखिए शादी की 5 खूबसूरत फ़ोटोज़!

विकी- कटरीना की शादी की ये तस्वीरें आपने देखीं ?

Advertisement
post-main-image
विक्की और कटरीना (फोटो विकी कौशल के इन्स्टाग्राम अकाउंट से ली है)
कटरीना कैफ और विकी कौशल आज यानी 9 दिसंबर को विवाह बंधन में गए. राजस्थान के सिक्स सेंसेज़ फोर्ट में दोनों की शादी हुई. कटरीना-विकी के इस विवाह उत्सव में सिर्फ कुछ बहुत ही करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए. अपनी शादी की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा करते हुए कैट और विकी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"हर उस चीज़ के लिए हमारे दिलों में प्यार है जिसकी बदौलत हमें ये पल नसीब हुआ है. अपने इस सफ़र में हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की तलाश रहेगी."
इस खूबसूरत कैप्शन के साथ कटरीना और विकी ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत फ़ोटोज़ भी शेयर की. आप भी देखते चलें उनकी शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें. 265336971 282400707040452 1181227616363958511 N

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement