The Lallantop

करीना कपूर समेत इन बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी PM CARES फंड में डोनेशन दिया

कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान ने भी दान दिया है.

Advertisement
post-main-image
कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की आर्थिक मदद के लिए कई सेलेब्रिटीज ने पीएम-केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में दान किया है.

बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की आर्थिक मदद कर रहे हैं. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के बाद इस लिस्ट में कुछ और नाम जुड़ गए हैं. करीना कपूर, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान ने सरकार के फंड में डोनेशन करने का ऐलान किया है.

Advertisement

इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. करीना कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा,


इस तरह के मुश्किल भरे समय में हमें एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है. हम दोनों ने यूनिसेफ, GIVE INDIA और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV) को अपना समर्थन देने का वादा किया है. आप में से जो ऐसा कर सकते हैं, हम उनसे भी आग्रह करते हैं. एक-दूसरे के साथ खड़े रहें. जय हिन्द. करीना, सैफ और तैमूर.

सारा अली खान ने PM CARES फंड और महाराष्ट्र सरकार के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में चैरिटी की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
मैं PM CARES फंड और महाराष्ट्र सरकार के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान का वादा करती हूं. मैं सभी से निवेदन करती हूं कि देश के लोगों की मदद में अपनी हिस्सेदारी निभाएं. हर योगदान गिना जाता है और इस बुरे वक्त में केवल एकजुटता ही उम्मीद है.

 

कटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा,

Advertisement

मैं पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का वादा करता हूं. ये देखते हुए दिल टूट जाता है कि इस महामारी ने दुनिया में कैसी-कैसी कठिनाइयां और दुख पैदा कर दिए हैं.


View this post on Instagram

I pledge to donate to the PM CARES fund and the Chief Minister's Relief Fund Maharashtra. Heartbreaking to see the hardship and suffering this pandemic has unleashed in the world.

A post shared by Katrina Kaif
(@katrinakaif) on

आलिया भट्ट और कृति सेनन ने भी पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में डोनेशन दिया है. इसकी जानकारी फैशन फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि इन सेलेब्रिटी ने कितना डोनेशन दिया है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.



Video : लॉकडाउन में पुलिस के मारपीट वाले वायरल वीडियो पर अनुभव सिन्हा क्या कह रहे हैं?


Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement