The Lallantop

'कल्कि 2898 AD' ने आठ दिनों में कितने पैसे पीटे?

Kalki 2898 AD के हिंदी वर्जन ने रिकॉर्ड बना दिया है. ये साल 2024 की दूसरे सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

post-main-image
कल्कि का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है, इसलिए जनता भर-भर कर थिएटर पहुंच रही है.

Prabhas की Kalki 2898AD बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सिर्फ आठ दिनों में इसने इंडिया से 400 करोड़ प्लस की कमाई कर डाली है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि पिक्चर वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अब इसकी रिलीज़ के बाद ये बात सच हो रही है. 'कल्कि' का वर्ड ऑफ माउथ इसकी सबसे बड़ी वजह है. आइए बताते हैं पिक्चर ने अब तक कितनी कमाई की है.

ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आठवें दिन मूवी ने इंडिया से 22.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जिससे इससे पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन हुआ 414.85 करोड़ रुपए.  फिल्म ने इंडिया में 414.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें तेलेगु वर्जन से 212.25 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन से 23.1 करोड़ रुपए, हिंदी से 162.5 करोड़ रुपए, कन्नड़ा से 2.8 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन से 14.2 करोड़ रुपए कमाए हैं. आठ दिनों में फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 684.50 करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच गया है. कल्कि ने ओवरसीज़ से 190 करोड़ रुपए कमाए हैं.

इन आंकड़ों को दिन के हिसाब से समझें तो-

पहले दिन - 95.3 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 59.3 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन - 66.2 करोड़ रुपए 
चौथे दिन - 88.2 करोड़ रुपए 
पांचवे दिन - 34.15 करोड़ रुपए 
छठवें दिन - 27.05 करोड़ रुपए 
सातवें दिन - 22.25 करोड़ रुपए 
आठवें दिन - 22.4 करोड़ रुपए

कमाए हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस फिक्शन माइथोलॉजी वाली फिल्म का सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस लेने के लिए जनता भर-भर कर थिएटर में पहुंच रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये बज़ आगे भी बना रहा तो जल्द ही 'कल्कि' फिल्म की कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा. यानी ये 'बाहुबली', RRR और 'पठान' तक पहुंच जाएगी.

600 करोड़ के बजट पर बनी 'कल्कि' ओरिजनली तेलेगु फिल्म है. मगर इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया गया है. जल्द ही ये 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ख़ैर, 'कल्कि' में प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार नज़र आए हैं.

हमने 'कल्कि 2898 AD' का रिव्यू किया है. जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. चाहें तो इसका रिव्यू वीडियो हमारे यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं. 

वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग आश्विन ने प्रभास को इस युग का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस स्टार बताया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स