The Lallantop

"जिसको समझना है, समझ लेंगे"- हिंदी बोलने की रिक्वेस्ट पर बुरी तरह भड़क गईं काजोल

काजोल के इस बयान को कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसके समर्थन में उतर आए हैं. उनके इस बयान को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
post-main-image
हाल ही काजोल की फिल्म 'सरज़मीं' ओटीटी पर रिलीज हुई है.

Kajol एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इवेंट में उन्होंने हिन्दी बोलने से इंकार कर दिया. जिसकी वजह से एक तबका उन्हें ट्रोल कर रहा है, तो दूसरा धड़ा उन्हें सपोर्ट करने में जुटा हुआ है. साथ ही कई पॉलिटिकल पार्टियों ने उनके बयान को भुनाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल हुआ ये कि काजोल हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने गई थीं. यहां उन्हें 'राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. इवेंट खत्म होने के बाद वो मीडिया से बात करते हुए इंग्लिश और मराठी भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं. ऐसे में मौके पर मौजूद एक रिपोर्टर ने उनसे हिन्दी में अपनी बात दोहराने की रिक्वेस्ट की. ये सुनकर काजोल, जो अब तक हंसते-मुस्कुराते हुए बात कर रही थीं, एकदम से भन्ना उठीं. उन्होंने तल्ख लहजे में जवाब दिया,

"अब मैं हिन्दी में बोलूं? जिसको समझना है, वो समझ लेंगे."

Advertisement

काजोल के इस कमेंट को अब राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पिछले काफी समय से महाराष्ट्र में हिन्दी का विरोध कर रही है. इस पार्टी से जुड़े लोगों ने हिन्दी भाषी लोगों के साथ मारपीट भी की थी. अब उन्होंने काजोल के इस बयान को अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने ये क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. कुछ लोग तो इसको सपोर्ट कर रहे हैं. मगर हिन्दी पट्टी के लोगों को काजोल की ये प्रतिक्रिया कुछ रास नहीं आई. शिल्पी सेन नाम की यूज़र ने लिखा,

“हिंदी से ही इनको रोजगार मिलता है. हिंदी से ही प्रसिद्धि मिली है. हिंदी का ही खाते हैं. और हिंदी में एक लाइन बोलने को कहा गया तो यह प्रतिक्रिया? इन लोगों की असलियत यही है.”

kajol
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,

Advertisement

"दो बातें. पहली ये कि काजोल की मराठी बहुत कमजोर है. और ये मराठी उन्होंने एक मराठी कार्यक्रम में पुरस्कार लेते वक्त बोली है. दूसरी, उन्हें अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती (शायद मराठी ठीक से ना आने की वजह से). लेकिन जब उन्हें हिंदी में बोलने को कहा जाता है, तो वो नाराज हो जाती हैं. अगर अच्छी मराठी सीखनी है, तो मेहनत करनी पड़ेगी."

kajol
एक यूजर का कमेंट.

प्रवीण सिंह राठौर ने कमेंट किया,

“वो एक मराठी कार्यक्रम में भाग ले रही थीं. उन्हें मराठी बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. वो इंग्लिश भी बोल लेती हैं. लेकिन उन्होंने हिंदी बोलने से मना कर दिया. ठीक है, अगर आपको हिंदी पसंद नहीं है तो मत बोलिए. लेकिन फिर आप हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हैं- ये ठीक नहीं.”

kajol
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“अपना करियर हिन्दी मूवीज से बनाकर अब इन एक्टर्स को हिन्दी बोलने में शर्म आती है. आप पर शर्म आती है काजोल.”

kajol
एक यूजर का कमेंट.

जहां तक फिल्मों की बात है, हाल ही में काजोल की ओटीटी फिल्म 'सरज़मीं' रिलीज हुई है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस मूवी में उनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारण और इब्राहिम अली खान ने काम किया है. फिल्म बीते 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. मगर इसे समीक्षकों ने सिरे से खारिज कर दिया. काजोल जल्द ही ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर एक चैट शो होस्ट करने वाली हैं. इस शो का नाम है ‘टु मच विद काजोल एंड ट्विंकल’, जो जल्द एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू होगा.

वीडियो: चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई

Advertisement