क्या Coolie, Rajinikanth के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी? Saiyaara ने Shahrukh khan, Salman Khan और Hrithik Roshan की किन फिल्मों को पछाड़ दिया है? Akshaye Khanna किस फिल्म में खूंखार विलन के तौर पर नज़र आने वाले हैं? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
इस वजह से लोकेश की 'कुली' बनेगी रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर!
लोकेश कनगराज ने कमल हासन और थलपति विजय को उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स दी हैं.

# क्या 'कुली' होगी रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म?
'कुली' लोकेश कनगराज और रजनीकांत की एक साथ पहली फिल्म है. इसका बज़ देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रजनीकांत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. और इसकी वजह है लोकेश कनगराज का रिपोर्ट कार्ड. उन्होंने कमल हासन के साथ 'विक्रम' बनाई, जिसने कमल हासन को उनके करियर का सबसे बड़ा डे-वन कलेक्शन दिया. फिल्म ने पहले दिन 32.05 करोड़ रुपये कमाए. लोकेश ने थलपति विजय को लेकर 'लियो' बनाई. विजय को भी इस फिल्म से उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. 'लियो' ने पहले दिन 66 करोड़ रुपए का धुआंदार कलेक्शन किया. यही वजह है कि 'कुली' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें की जा रही हैं. मगर रजनीकांत को सबसे बड़ा ओपनिंग-डे कलेक्शन देने के लिए इसका 2.0 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पीटना ज़रूरी है, जो 60.25 करोड़ रहा था. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'वॉर 2' से क्लैश के साथ इस कलेक्शन तक पहुंचना आसान नहीं है. मगर अमेरिका में 'कुली' ने प्री-बुकिंग में 'वॉर 2' से 6 गुना ज्यादा कमाई कर ली है. ये देखते हुए प्रेडिक्शंस हैं कि 'कुली' रजनीकांत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.
# 'वॉर 2' में AI की मदद से डब होंगे ऋतिक के डायलॉग
'वॉर 2' पैन इंडिया फिल्म है. ये हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज़ की जाएगी. इसमें Jr NTR ने तो दोनों भाषाओं के डायलॉग खुद डब किए हैं. मगर ऋतिक के तेलुगु डायलॉग डबिंग आर्टिस्ट ने रिकॉर्ड किए हैं. आवाज़ ऋतिक जैसी ही लगे, और लिप सिंक भी रहे, इसके लिए AI का इस्तेमाल किया गया है. 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# हॉरर फिल्म 'डू नॉट एंटर' का ट्रेलर आया
लायंसगेट की हॉरर फिल्म 'डू नॉट एंटर' का ट्रेलर आ गया है. जेक मैनली और एडेलिन रुडॉल्फ़ इसमें लीड रोल्स में हैं. मार्क क्लासफेल्ड के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म डेविड मॉरेल के नॉवल पर बेस्ड है. रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
# 'सैयारा' ने सलमान, शाहरुख, ऋतिक को पछाड़ा
'सैयारा' ने 500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इसने शाहरुख की 'डंकी', सलमान की 'टाइगर 3' और ऋतिक की सबसे कमाऊ फिल्म 'वॉर' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. 'डंकी' ने 454 करोड़, 'टाइगर 3' ने 464 करोड़ और 'वॉर' ने 471 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए थे. 'सैयारा' चंद दिनों में ही इनके ओवरऑल कलेक्शन से आगे निकल गई है. 'छावा' के बाद ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
# एप्लॉज़ ने खरीदे जेफ़री आर्चर के नॉवल्स के राइट्स
'ब्लैक वॉरंट' और 'दी हंट' जैसी सीरीज़ बनाने वाली एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा कदम उठाया है. एप्लॉज़ ने मशहूर नॉवलिस्ट जेफरी आर्चर के 6 बेस्टसेलिंग नॉवल्स के स्क्रीन राइट्स ख़रीद लिए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एप्लॉज़ के सीईओ समीर नायर ने बताया कि तीन से छह महीने में इन नॉवल्स पर काम शुरू हो जाएगा. इन पर कुछ फिल्में और कुछ लॉन्गफॉर्म सीरीज़ बनाई जाएंगी.
# कार्तिक और अक्षय खन्ना के साथ बनेगी खूंखार एक्शन फिल्म
टी-सीरीज़ एक धांसू एक्शन फिल्म बनाने जा रही है. बताया जा रहा है कि ये संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' से भी ख़तरनाक एक्शन से भरपूर होगी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और अक्षय खन्ना फिल्म में लीड होंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय खन्ना को इसमें खूंखार विलन के किरदार में दिखाया जाएगा. दोनों के बीच तगड़े फाइट सीन रहेंगे. इसके लिए कार्तिक और अक्षय स्पेशल ट्रेनिंग भी करेंगे. इसे तमिल फिल्म 'अमरण' वाले राजकुमार पेरियासामी डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: "वॉर 2'' बनाम ''कुली'': इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा टकराव