The Lallantop

पत्रकार ने शाहरुख को इंडिया का टॉम क्रूज़ बताया, लोगों ने क्लास लगा दी

अमेरिकी पत्रकार ने अपनी जनता को समझाने के लिए तुलना की, मगर ये भारी पड़ गई.

post-main-image
लोगों ने कहा कि शाहरुख खान की अपनी पहचान है, उनकी तुलना टॉम क्रूज़ से न करें.

सिनेमा की खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन, द सिनेमा शो:


#1. जेल में भूख हड़ताल पर बैठे डायरेक्टर ज़फ़र पनाही

बीते जुलाई में ईरानी पुलिस ने फिल्ममेकर ज़फ़र पनाही को गिरफ्तार कर लिया था. अब ज़फ़र ने जेल से स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. बताया कि वो भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. वो न्यायिक और सुरक्षा अधिकारियों के अमानवीय बर्ताव के लिए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाना चाहते हैं.

#2. दुलकर की फिल्म ‘किंग ऑफ कोथा’ का सेकंड लुक आया

03 फरवरी की सुबह दुलकर सलमान की फिल्म ‘किंग ऑफ कोथा’ का सेकंड लुक रिलीज़ किया गया. पोस्टर में दुलकर के बाल बढ़े हुए हैं, हाथ में सिगरेट और लैंड रोवर के पुराने मॉडल के सामने खड़े दिखते हैं. फिल्म को इस साल अगस्त में ओणम के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा.

#3. प्रियदर्शन-विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में मोहनलाल-कंगना

पिछले हफ्ते अनाउंस किया गया था कि प्रियदर्शन, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जॉन मैथ्यू मथान, विवेक अग्निहोत्री, मंजु बोरा और संजय पूरण सिंह चौहान ‘वन नेशन’ नाम की सीरीज़ के लिए साथ आएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री वाले हिस्से के लिए कंगना रनौत को अप्रोच किया गया है. वहीं प्रियदर्शन ने अपने एपिसोड के लिए मोहनलाल को कहानी सुनाई है. दोनों एक्टर्स का आधिकारिक तौर पर हामी भरना अभी बाकी है.

#8. अमेरिकी पत्रकार ने शाहरुख को इंडिया का टॉम क्रूज़ बताया, लोग भड़के

अमेरिकी जर्नलिस्ट स्कॉट मेंडलसन ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर किया, जहां उन्होंने शाहरुख को इंडिया का टॉम क्रूज़ बताया. लिखा कि उनकी फिल्म ‘पठान’ ने बॉलीवुड को बचा लिया. स्कॉट की इस तुलना पर शाहरुख के फैन्स भड़क गए. किसी ने कहा कि वो इंडिया के टॉम क्रूज़ नहीं, शाहरुख खान हैं. एक ने लिखा कि टॉम क्रूज़ को हॉलीवुड का शाहरुख खान क्यों नहीं कहते? एक यूज़र ने लिखा कि शाहरुख खान, शाहरुख खान हैं! वो टॉम क्रूज़ नहीं बल्कि राष्ट्रीय धरोहर हैं. उनकी पहचान उनके सिनेमा से भी बड़ी है.

स्कॉट ने विदेशी जनता को ‘पठान’ का कांटेक्स्ट देने के लिए शाहरुख और टॉम क्रूज़ की तुलना की थी. लेकिन भारतीय जनता को ये पसंद नहीं आया.

#10. “‘आदिपुरुष’ बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक है” – कृति सैनन

कृति सैनन ने PTI से बात करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम को फिल्म पर गर्व है. ये सिर्फ उनके लिए फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी कहानियां बनानी ज़रूरी हैं, ये बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक है. उन्हें उम्मीद है कि लोग ‘आदिपुरुष’ को पसंद करेंगे.

#12. संजय मिश्रा की ‘वध’ का सीक्वल आएगा

‘वध’ के डायरेक्टर जसपाल सिंह संधु ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘वध’ में कहानी को खत्म नहीं किया गया. क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद वो लोग दूसरे पार्ट पर काम करेंगे. उससे पहले जसपाल एक हॉरर फिल्म बनाएंगे, जिसकी कहानी 1950 के दशक में सेट होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: पठान वाले सिद्धार्थ आनंद और पुष्पा वाले प्रभास, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बना रहे हैं