उत्तराखंड के चमोली जिले में उफनती नदी को पार करते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल है. वो बिना किसी मदद के कंधे पर सामान लिए नदी पार करता नजर आ रहा है. ऐसे हालात में जहां जरा सी चूक से वो पानी में बह सकता है और उसकी जान भी जा सकती है. हालांकि ऐसा करने की वजह कोई शौक नहीं बल्कि मजबूरी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण अब तक वहां पुल नहीं बन पाया है. नतीजा यह है कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नदी में उतर कर अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है.
कंधे पर राशन रख डंडे के सहारे युवक ने पार की उफनती नदी, क्योंकि पुल ही नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो चमोली जिले के दो विकासखंडों को जोड़ने वाले गांव का है जो मिमराणी, सकनड और एगड़ी गांव दशोली और नंदानगर घाट विकासखंड को जोड़ते हैं. यहां पर गांव के लोग कई सालों से एक पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े कमल नारायण सिलोरी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो चमोली जिले के दो विकासखंडों को जोड़ने वाले गांव का है जो मिमराणी, सकनड और एगड़ी गांव दशोली और नंदानगर घाट विकासखंड को जोड़ते हैं. यहां पर गांव के लोग कई सालों से एक पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है.
रिपोर्ट के मुताबिक आज भी ग्रामीण अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए राशन को कंधों पर ले जाने के लिए मजबूर हैं. वीडियो में दिख रहा शख्स अर्धनग्न होकर नदी पार कर रहा है. वह अपने कंधे पर राशन की बोरी रखे हुए है. वहीं नदी तेजी से बहती दिख रही है. शख्स एक डंडे के सहारे नदी पार कर जाता है.
वहीं चमोली में नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी समेत अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. पुलिस नदी किनारे बसे इलाकों में लाउडस्पीकर से चेतावनियां दे रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस कह रही है, “सूचित किया जाता है कि जो लोग नदी किनारे रह रहे हैं, वो कृपया करके नदी की ओर न जाएं. नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. जो भी नदी के किनारे बसे हैं, वे सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.”
पुलिस का कहना है कि वह लगातार इलाके में निगरानी कर रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा उसने लोगों से सहयोग करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.
वीडियो: मणिपुर पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, 300 से ज्यादा हथियार मिले