राजस्थान के जोधपुर के लोहावट कस्बे से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर कोई भी बौखला जाए (Jodhpur Thar viral video). एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को बाइक पर ले जा रहा था. सड़क पर बारिश का पानी भरा था. और तभी एक थार वाला ‘शहंशाह’ अपनी गाड़ी भगाते हुए बगल से निकला. भाई साहब को थार भगाने की ऐसी जल्दी थी कि दूसरों का लिहाज तक भूल गया. वो अपनी गाड़ी से सड़क पर भरा पानी उछालता हुआ निकल गया, लेकिन उससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा, और मां-बेटा दोनों धड़ाम से पानी में गिर गए.
बेटा बुजुर्ग मां को ले जा रहा था, थार के ठाठ में ड्राइवर दोनों को गिरा गया, वीडियो देख भड़क जाएंगे
भाई साहब को थार भगाने की ऐसी जल्दी थी कि दूसरों का लिहाज तक भूल गया. वो अपनी गाड़ी से सड़क पर भरा पानी उछालता हुआ निकल गया, लेकिन उससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा, और मां-बेटा दोनों धड़ाम से पानी में गिर गए.

आप सोच रहे होंगे कि थार वाला रुका होगा. माफी मांगी होगी, मदद की होगी! लेकिन नहीं. वो गाड़ी भगाकर बगल से निकल लिया. ये है हाल समाज का जहां कार या एसयूवी का स्टीयरिंग पकड़ते ही लोग दूसरों की परवाह करना भूल जाते हैं. सड़क पर चलने वालों की जिंदगी उनके लिए मजाक बन जाती है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैला, और लोग थार वाले को कोसते हुए तेल-मिर्ची लगाने में जुट गए. एक यूजर ने तो आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा,
“क्या आप थार बेचने से पहले IQ टेस्ट ले सकते हैं. इसकी काफी जरूरत है.”
थार वाले लोग सड़क को फॉर्मूला-1 का ट्रैक समझते हैं, जहां दूसरों की जान की कीमत बस एक इंस्टा रील जितनी है. एक यूजर ने लिखा,
“जैसे ही आपको कोई थार दिखे, दूसरी दिशा में भागो. अपनी जान बचाओ.”
एक सज्जन ने बाइक वाले पर ही तंज कस दिया. लिखा,
“बाइक वाले की गलती है कि थार के सामने ड्राइव कर रहा था.”
थार वाले भाई, तुम्हारी गाड़ी लाखों की हो सकती है, पर इंसानियत का दाम तो रुपये में नहीं आता. इसलिए अगली बार लोगों का ख्याल रखते हुए चलाओ. गाड़ी की स्पीड तो तुम कम नहीं करोगे, लेकिन कम से कम दूसरों पर कीचड़ तो न उछालो.
वीडियो: सोशल लिस्ट: रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश की रामायण का Introduction देख लोगों को क्यों याद आई आदिपुरुष?