The Lallantop

'इंडियन 2' ट्रेलर: कमल हासन और शंकर मिलकर मचाने वाले हैं!

Kalki 2898 AD के बाद Indian 2 भी Kamal Haasan की बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है.

post-main-image
ट्रेलर से लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस का मौसम बिगड़ने वाला है.

S. Shankar और Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 का ट्रेलर आ गया है. ये साल 1996 में आई Indian का सीक्वल है. पहली वाली फिल्म में कमल हासन के साथ उर्मिला मातोंडकर और मनीष कोइराला थीं. वहीं दूसरे पार्ट में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ‘इंडियन’ में कमल हासन ने सेनापति नाम के स्वतंत्रता सेनानी का रोल किया था जो भ्रष्टाचार से लड़ता है. ‘इंडियन 2’ में भी सेनापति की वापसी हुई है. ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं, और गरीब पाताल में धंसते जा रहे हैं. युवा ‘इंडियन’ को फिर से बुलाना चाहते हैं. 

वो फिर लौटता भी है. रवि वर्मन के कैमरा वर्क और अनिरुद्ध रविचंदर के म्यूज़िक के साथ. सेनापति अपने तरीके से तोड़-फोड़ मचाना शुरू कर देता है. कहता है कि ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. इसी बात पर सिद्धार्थ से वैचारिक मतभेद भी होता है. तब कहता है कि तुम गांधी की तरह लड़ो, और मैं नेताजी की तरह लड़ूंगा. शंकर ने अपने जिस स्टाइल के दम पर बॉक्स ऑफिस पर बिगुल बजाया है, वो स्टाइल यहां भी बरकरार है. आपको लॉजिक किनारे रखकर बस खुद को खुला छोड़ देना. शंकर की फिल्में यही डिमांड करती हैं. हालांकि उनकी फिल्मों का मज़बूत पक्ष ये है कि वो सिर्फ हवाबाज़ी के भरोसे नहीं रहतीं. कहानी पर भी ध्यान दिया जाता है. ‘इंडियन 2’ के ट्रेलर से इतना क्लियर है कि लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. मेकर्स ने थीम साफ-साफ बता दी, लेकिन उसके बावजूद ये नहीं बताया कि कब-क्या होने वाला है.                      

indian 2
‘इंडियन 2’ के ट्रेलर में कमल हासन.  

बता दें कि ‘इंडियन 2’ को बनने में अच्छा-खासा टाइम लगा है. इस फिल्म को ओरिजनली साल 2017 में अनाउंस किया गया था. पहले श्री वेंटकेश्वरा क्रिएशन्स इसे प्रोड्यूस कर रही थी. लेकिन उन्होंने अपने हाथ वापस खींच लिए. फिर लायका प्रोडक्शन्स को लाया गया. उसके बाद फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई. अगले साल ही फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. फरवरी 2020 में एक क्रेन एक्सीडेंट की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. 10 लोग बुरी तरह घायल हुए. इस हादसे के एक महीने बाद कोरोना पैंडेमिक की वजह से सब कुछ बंद पड़ गया. दो साल तक शूटिंग अटक गई. मेकर्स ने किसी तरह से शूटिंग शुरू की और उसे 2023 तक पूरा कर लिया. 

शंकर ने फिल्म को पूरा करने में भले ही बहुत टाइम लिया. लेकिन उनके पास फैन्स के लिए एक गुड न्यूज़ भी थी. दरअसल उन्होंने ‘इंडियन 2’ के साथ तीसरे पार्ट की शूटिंग भी कर ली. यानी दोनों पार्ट्स का शूट एक साथ ही निपटा लिया. ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी. उसके बाद तीसरे पार्ट को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा.  
 

वीडियो: इंडियन 2 मेंकिग और कमल हासन के बारे में क्या बताया रकुलप्रीत ने?