The Lallantop

'वॉर 2' के इस गाने में कहर ढाएंगे ऋतिक रोशन- Jr. NTR

इस गाने में Hrithik Roshan और Jr. NTR का फेसऑफ होगा. इस गाने को पूरी फिल्म की हाईलाइट बताया जा रहा है.

post-main-image
'वॉर 2' का इंट्रो सीन चौचक होने वाला है.

Hrithik Roshan और Jr. NTR ने एक साथ War 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों साथ में फिल्म के कुछ इंटेंस और हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स को साथ शूट करेंगे. इसके अलावा दोनों एक तड़कते-भड़कते डांस नंबर में भी साथ नज़र आएंगे. जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ होगा. इस गाने को पूरी फिल्म की हाईलाइट बताया जा रहा है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने को प्रीतम ने कम्पोज़ किया है. जिसे स्क्रीन पर बिल्कुल परफेक्ट दिखाने की तैयारी चल रही है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों ही इंडस्ट्री में डांस के महारथी हैं. ऐसे में इन दोनों को एक साथ एक ही गाने पर नाचते देखना हर किसी के लिए रोमांचक होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,

'' 'वॉर 2' में एक ऐसी सिचुएशन क्रिएट की गई है जहां ऋतिक और जूनियर एनटीआर को साथ आकर एक-दूसरे के संग डांस करना होगा. दोनों ही अपने मूव्स के लिए जाने जाते हैं. ऋतिक हाल ही में 'वॉर' में और जूनियर एनटीआर RRR के गाने 'नाटू-नाटू' में डांस करते दिखाई दिए हैं. दोनों ही फिल्मों में दो-दो हीरो थे. अब मेकर्स चाहते हैं कि 'वॉर 2' के लिए ये डांस जय जय शिवशंकर मीटिंग नाटू-नाटू जैसा हो जाए.''

एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया,

''प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी जानते हैं कि 'वॉर 2' सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं बल्कि फुल टू एंटरटेनिंग फिल्म है. जिसमें गाने का भी बहुत बड़ा रोल होने वाला है. ये ना सिर्फ फिल्म की पॉपुलैरिटी के लिए हैं बल्कि ये कहानी को भी आगे लेकर जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा और जनता ने इस गाने को पसंद किया तो ये हंगामा मचा देगा और अभी तक के सारे डांसिंग नंबर्स से हटकर और यूनिक होगा.''

चौचक होगा 'वॉर 2' का इंट्रो सीन

पिछले दिनों खबर आई थी 'वॉर 2' का इंट्रो सीन चौचक होने वाला है. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई,

''ऋतिक रोशन 23 फरवरी से 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. वो अपने इंट्रोडक्शन सीन से शुरुआत करेंगे. जिसमें तगड़ा एक्शन सीक्वेंस होगा. इस सीक्वेंस को अयान मुखर्जी के साथ मिलकर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और कुछ एक्शन एक्सपर्ट ने डिज़ाइन किया है. इसकी शूटिंग करीब दो हफ्ते चलेगी. मेकर्स ये श्योर करना चाहते हैं कि इसी सीन से फिल्म का पूरा मूड सेट हो जाए.''

'वॉर 2' रिलीज़ डेट फिलहाल 25 जनवरी 2025 बताई जा रही है. 'वॉर 2' के बाद आएगी 'टाइगर वर्सज़ पठान'. और उसके बाद आलिया भट्ट और शरवरी वाघ वाली फीमेल सेंट्रिक स्पाय फिल्म का नंबर आएगा. फिलहाल, तो यशराज फिल्म्स की टाइमलाइन यही है.