The Lallantop

पिटा पाकिस्तान, रोने लगीं पाकिस्तानी हीरोइन

'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली माहिरा खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी टिप्पणी की है.

post-main-image
माहिरा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा.

Squid Game 3 का पहला Teaser रिलीज़ हुआ, साथ कोलैबोरेट करेंगे Aamir Khan-Allu Arjun, Pakistan पर हुई Air strike के बाद Mahira Khan ने सोशल मीडिया पर क्या कहा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'स्क्विड गेम 3' का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ

'स्क्विड गेम' का तीसरा सीज़न 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. ये इस पॉपुलर साउथ कोरियन थ्रिलर का लास्ट सीज़न होगा. मेकर्स ने इस सीरीज़ का पहला टीज़र रिलीज़ करते हुए सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

2. साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में आरोन पॉल

'ब्रेकिंग बैड' फेम एक्टर आरोन पॉल अब एक नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'द मिडनाइट पूल'. इसमें वो जॉनी ब्लैक का किरदार निभाएंगे, जो एक थका-हारा पत्रकार है. वैरायटी से बात करते हुए आरोन पॉल ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की कहानी छू गई थी.

3. साथ कोलैबोरेट करेंगे आमिर खान- अल्लू अर्जुन?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें आमिर खान और अल्लू अर्जुन साथ में नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर उनके मुंबई वाले घर की बताई जा रही है. इस तस्वीर के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं हैं कि अल्लू अर्जुन और आमिर किसी पैन इंडिया फिल्म पर साथ में काम कर सकते हैं.

4. मोना सिंह ने शुरू की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की डबिंग

मोना सिंह ने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की डबिंग शुरू कर दी है. इस सीरीज़ से आर्यन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. बताया जा रहा है कि लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और बॉबी देओल जैसे एक्टर्स इस सीरीज़ को लीड करेंगे.

5. बिना कट के पास हुई राजकुमार-वामिका की BCM

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' को सेंसर बोर्ड ने बिना कट के पास कर दिया है. ये एक टाइम लूप फिल्म है. फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

6. पिटा पाकिस्तान, रोने लगीं पाकिस्तानी हीरोइन

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली माहिरा खान पर ने ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, "पकिस्तान पर बिना किसी सबूत के तुरंत आरोप लगा दिए जाते हैं. भारत, तुम्हारी वॉर और नफरत की नीति कई सालों से चली आ रही है. आपके सबसे ताकतवर लोग भी लोगों की हत्याओं पर चुप रहते हैं और यही आपकी सबसे बड़ी हार है. आप रात के समय अटैक करते हैं और इसे अपनी जीत मानते हैं. आपको शर्म आनी चाहिए." माहिरा के अलावा हानिया आमिर  ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शब्द लिखा है.  इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये फवाद खान का इंस्टा पोस्ट है. इस पोस्ट में लिखा है, ''इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवार वालों को ताकत दे. मेरी सभी से बस यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं. ये आम लोगों की ज़िंदगी से ज़्यादा नहीं है. काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.''
 

वीडियो: फर्जी पोस्ट पर हानिया आमिर ने क्या जवाब दिया?