मुंबई में 01 से 04 मई तक हुई Waves Summit 2025 में Aamir Khan ने एक मास्टरक्लास ली. इसमें उन्होंने अपने फिल्म करियर के कुछ किस्से सुनाए. एक वाकया उनकी फिल्म Dil से जुड़ा था. इसमें आमिर के अपोज़िट Madhuri Dixit हीरोइन थीं. जिस सीन का जिक्र आमिर ने किया, उसमें Saeed Jaffery भी थे. वो माधुरी के पिता बने थे. इस सीन को इंद्र कुमार ने जिस तरह फिल्माया, आमिर उससे सहमत नहीं थे. आमिर को लगा था कि लोग उन पर थूकेंगे. मगर पब्लिक रिएक्शन कुछ और ही आया. मास्टरक्लास में आमिर ने बताया कि इस सीन ने उनका नज़रिया ही बदल डाला. कौन सा था वो सीन? और क्या चाहते थे आमिर जो इंद्र कुमार को मंज़ूर न था.बताते हैं.
मैंने माधुरी दीक्षित के साथ एक सीन किया, मुझे लगा लोग उस पर थूकेंगे- आमिर खान
आमिर खान ने इस एक सीन पर डायरेक्टर इंद्र कुमार से 4 घंटे तक बहस की. थक-हारकर उन्हें डायरेक्टर की बात माननी पड़ी.
.webp?width=360)
दरअसल, ये वो सीन है जिसमें राजा (आमिर खान) खुद को एक कमरे में बंद कर लेता है. रूम में मधु (माधुरी दीक्षित) भी है. कमरे में रखी टेबल तोड़कर राजा उसमें आग लगाता है और मधु के साथ इसी अग्नि के आसपास फेरे लेता है. मधु के पिता (सईद जाफ़री ) ये सब देखते हैं. आमिर को लगा कि इस सीन में कोई लॉजिक ही नहीं है. और जनता भी इसे पसंद नहीं करेगी. ये बताते हुए आमिर ने मास्टरक्लास में कहा -
"मेरा दिमाग लॉजिकल है. इसलिए मैंने इंद्र कुमार से कहा कि वो फेरे तो करवा रहे हैं, मगर कोई चश्मदीद तो है नहीं. सईद जाफ़री और एक बूढ़ी महिला के सिवाय कोई मौजूद नहीं है. तो सईद जाफ़री फेरे देखकर बौखला क्यों रहे हैं? वो सीधा-सीधा ये कह सकते हैं कि जो मन में आए करो, दरवाज़ा तो खोलोगे ही. तुम लाख कहो कि तुम दोनों अब शादीशुदा हो, मैं उसे मानूंगा ही नहीं."
आमिर ने सीन डिस्कस करते हुए इंद्र कुमार से ये सवाल किया. उन्होंने बताया कि इंद्र कुमार और उनके बीच ये चर्चा तीन-चार घंटे तक चली. आमिर ने बताया कि उनके तर्क सुनकर इंद्र कुमार ने कहा-
“ऑडियंस इतना लॉजिकली नहीं सोचने वाली.”
तब आमिर ने दोबारा सवाल दागा. आमिर ने पूछा,
“ये कैसे मुमकिन है? लोग होशियार हैं. वो फेरे देखेंगे और हम लाख इमोशनली सोच रहे हैं कि दोनों को साथ आते देखना सबको अच्छा लगेगा, मगर एक पिता के नज़रिए से सोचें तो वो कॉमन सेंस से काम लेगा. और राजा से कहेगा कि अब तुम अपने घर लौट जाओ.”
आमिर ने बताया कि लंबी चर्चा के बाद आखिरकार उन्होंने इंद्र कुमार की बात मान ली. वो सीन उन्हीं के मुताबिक शूट हुआ. कुछ दिन बाद 'दिल' रिलीज़ हुई. मुंबई के बांद्रा इलाके के एक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में आमिर भी फिल्म देखने पहुंचे. शादी वाले सीन पर ऑडियंस का रिएक्शन देख आमिर हैरान हो गए. आमिर ने बताया-
"लोग सीटियां मार रहे थे. तालियां बजा रहे थे. मुझे तो यकीन था कि लोग हम पर थूकेंगे उस सीन में. मगर उस दिन मुझे बहुत बड़ी सीख मिली. तकनीकी और कानूनी लॉजिक एक चीज़ है, मगर इमोशनल लॉजिक की अपनी एक जगह है. तो जब आप लोगों को इमोशनल जर्नी पर ले जाते हो ना, तब वो लॉजिक नहीं देखते. लॉजिकली नहीं सोचते."
इससे पहले आज तक को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि उन्हें ‘दिल’ के एक मशहूर गाने के लिरिक्स पर शर्म आती थी. उस इंटरव्यू में आमिर ने कहा-
"हिंदी फिल्में ज़िम्मेदारी से नहीं बनाई गईं. ख़ास तौर पर जिस तरह हमने आदमी और औरत को प्रेज़ेंट किया, वो मुझे अक्सर पसंद नहीं आया. जब हम फिल्म में कुछ ग़लत होते दिखाते हैं और साथ में ये भी दिखाते हैं कि इसका परिणाम सही मिलेगा, तो वो ग़लत है. हम अक्सर औरतों को ऑब्जेक्ट की तरह प्रस्तुत करते हैं. जैसे कि वो गाना है- ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त…' मैं ख़ुद भी इस ग़लती में शामिल हुआ हूं. मैंने भी ऐसी फिल्में की हैं. ‘खम्भे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है…’ हम औरत को खम्भा बुला रहे हैं. उसे इंसान नहीं मान रहे. मैं बहुत शर्मिंदा हूं इस पर."
आमिर पिछली बार Laal Singh Chaddha (2022) में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद वो ब्रेक पर चले गए थे. फिलहाल आमिर Sitaare Zameen Par को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. फिल्म की कहानी 10 स्पेशल बच्चों पर केंद्रित है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार पैरालम्पिक के लिए ट्रेन करता है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में आमिर ने इस फिल्म में अपने किरदार पर बात की थी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वो गुलशन नाम के व्यक्ति का रोल कर रहे हैं. जो बेहद बद्तमीज़ है. किसी की इज्ज़त नहीं करता. उनका ये किरदार ‘तारे ज़मीन पर’ में निभाए निकुम्भ के कैरेक्टर से बिल्कुल अलग है.
खैर, ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले R.S. Prasanna ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा और दर्शील सफारी भी नज़र आएंगे. ख़बरें ये भी हैं कि वो इसी साल से ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने वाले हैं. 'महाभारत' को वो अपने अंदाज में बनाएंगे. फिलहाल इसकी लिखाई पर कुछ समय तक काम चलेगा. इस महाकाव्य को कई भागों में तोड़ा जाएगा. वो इसे The Lord of the Rings की तर्ज पर एक बार में शूट करेंगे. फिर इसे फ्रैंचाइज़ वाले स्टाइल में अलग-अलग हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. वो कई डायरेक्टर्स को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनका मानना है कि ‘महाभारत’ इतना बड़ा प्रोजेक्ट है कि इसे एक फिल्म में समेटा ही नहीं जा सकता. इसके हर पार्ट को संभालने का काम अलग-अलग डायरेक्टर्स के जिम्मे होगा.
वीडियो: आमिर खान उन लोगों के साथ मायथोलॉजी फिल्म बनाएंगे जिन्होंने अल्लू अर्जुन को सुपरस्टार बना दिया