हिरदेश से यो यो हनी सिंह बनने का सफर
दिल्ली के गुरु नानक स्कूल से पास आउट होने के हिरदेश ने म्यूज़िक में इट्रेस्ट दिखाया. संगीत की पढ़ाई करने के लिए लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज चले गए. वहां से लौटने के बाद दिल्ली में ट्रेंडी हिप-हॉप म्यूज़िक बनाने लगे. 2005 में आए गाने 'पेशी' से हनी का करियर बतौर म्यूज़िक डायरेक्टर शुरू हुआ. इस दौरान वो लगातार अलग-अलग लोगों के एल्बम्स में एक्टिव रहे. कुछ चले कुछ फ्लॉप हो गए. फिर आया साल 2011, जो मेकिंग ऑफ हनी सिंह जानने के लिहाज से बहुत खास है. इसी साल हनी सिंह का 'लख 28 कुड़ी दा' रिलीज़ हुआ. ये पहला गाना था जो हनी सिंह ने खुद गाया था. गाना था दिलजीत दोसांझ के साथ 'लख 28 कुड़ी दा'. बड़ा हिट हुआ. लेकिन हनी सिंह को असली फेम दिलवाया उनके उसी साल आए एल्बम 'इंटरनेशनल विलेजर' ने. और कमाल की बात ये कि 2011 में ही हनी का बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ. फिल्म थी 'शक्ल पे मत जा'. इसके बाद उन्होंने 'हाई हील्स', 'ब्रेकअप पार्टी', 'ब्लू आईज़' जैसे सिंगल्स बनाए. ये वो दौरा था जब हर बॉलीवुड फिल्म में एक गाना तो हनी सिंह का होता ही था. हनी फिल्मों 'मैं शराबी' (कॉकटेल), 'रानी तू मैं राजा' (सन ऑफ सरदार), 'लुंगी डांस' (चेन्नई एक्सप्रेस), 'हॉर्न ओके प्लीज़' (डेढ़ इश्किया), 'यार ना मिले' (किक) और 'पार्टी विद दी भूतनाथ' (भूतनाथ रिटर्न्स) जैसे फिल्मी गाने बनाकर इंडियन म्यूज़िक के 'बादशाह' बन गए थे. वो मौका जब हनी सिंह ने गुलज़ार का लिखा गाया:
जब अपने दौर के सबसे महंगे सिंगर बने
प्रोड्यूसर सुनील बोहरा एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म में उन्हें हनी सिंह का गाना चाहिए था. और किसी भी कीमत पर चाहिए था. फिल्म 'मस्तान' के लिए, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और उनके बेटे विवान शाह काम कर रहे थे. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में एक गाने के लिए हनी सिंह को 70 लाख रुपए मिले थे, जो तब इंडियन आर्टिस्टों से मिलने वाली फीस से 7-8 गुना ज़्यादा था. वो फिल्म तो कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई. बाद में वो गाना सिंगल वीडियो के तौर पर रिलीज़ कर दिया गया. वो गाना था 2012 में आया 'वीड पिला दे सेटन'. इसके बाद साल 2014 में उनका अगला एल्बम आया 'देसी कलाकार'. इस एल्बम के सारे गाने भयानक हिट हुए थे. 'वीड पिला दे' आप यहां सुन सकते हैं:
इस सब के बीच हनी सिंह ने शादी भी कर ली
हनी सिंह अपने स्कूल टाइम से ही रिलेशनशिप में थे. अपनी क्लासमेट शालिनी तलवार के साथ. इसके बाद हनी कॉलेज के लिए इंडिया बाहर चले गए. लेकिन उनकी प्रेम कहानी चलती रही. जब उनके कुछ गाने आ गए. लोगो ने यो यो हनी सिंह को जानना शुरू किया, उन्होंने शालिनी से शादी कर ली. 23 जनवरी, 2011 को दिल्ली के सरोजनी नगर के एक गुरुद्वारे में दोनों की सिख रिवाज से शादी हो गई. 2014 में हनी सिंह एक सिंगिंग शो के जज बने थे. उन्होंने उसी रियलिटी शो पर अपनी पत्नी को दुनिया से मिलाया था.

शालिनी सिंह से शादी के दौरान हनी सिंह. दूसरी तस्वीर उस शो की जब उन्होंने अपनी पत्नी को दुनिया से मिलवाया था.
जब हनी सिंह गायब हो गए
इस शो के बीच में ही हनी सिंह गायब हो गए. उन्होंने वो सीज़न तक पूरा नहीं किया. अगले डेढ़ साल गायब रहे. कोई खोज खबर नहीं. बस अफवाहें चल रही थीं. कोई कह रहा था ड्रग्स एडिक्ट थे और उसे छोड़ने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर में हैं. कुछ लोगों का मानना था कि शाहरुख खान ने हनी सिंह एक टूर के दौरान थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद से वो गायब हैं. लेकिन इन अफवाहों की हवा खुद हनी सिंह ने निकाल दी. बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जो उनके बारे में जो भी बातें फैलाई जा रही हैं, वो फर्जी हैं. असल में वो बाईपोलर डिसॉर्डर से जूझ रहे थे. एक ऐसी बीमारी है, जब इंसान अकेले रहना चाहता है. वो अपने थॉट्स में इतना खो जाता है कि लोग देखते ही उसे परेशानी होने लगती है. इसका इलाज भी आसान नहीं होता. हनी सिंह को भी ये दिक्कत आई. उन्हें डॉक्टरों की दवाई असर ही नहीं कर रही थी. फिर उन्हें दिल्ली का एक डॉक्टर मिला, जिसकी दवाई ने सुनना शुरू किया था. हनी सिंह इस दौरान अपने नोएडा में शिफ्ट हो गए थे.

इलाज के दौरान हनी सिंह का वजन काफी बढ़ गया था.
जब जनता, बादशाह और रफ्तार सब हनी सिंह को कोसने लगे
यो यो हनी सिंह भले ही सुपरस्टार बन गए हों लेकिन उनके गानों को हमेशा स्त्री विरोधी ही माना गया. साथ उन पर गानों से अश्लीलता फैलाने और नशे को प्रमोट करने का इल्जाम भी लगा. उनके और बादशाह के बीच दिक्कत होने की खबरें भी आती रहती हैं. पहले हनी सिंह और बादशाह एक साथ ही काम करते थे. रफ्तार भी इसी गैंग के हिस्सा थे. बाद में ये टीम बिखर गई. हनी सिंह ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन बादशाह ने अपने कई इंटरव्यूज़ में बताया है कि स्टार बनने के बाद यो यो हनी सिंह अकेले काम करना चाहते थे. इसलिए सब अलग हो गए. बाद में फिल्म 'फगली' के एक गाने में रफ्तार और हनी सिंह के बीच क्रेडिट को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अपने गानों में रफ्तार ने हनी सिंह को 'डिस' करना शुरू कर दिया.
यो यो हनी सिंह रिटर्न्स
वैसे तो गायब रहने के दौरान भी हनी सिंह के बनाए गाने रिलीज़ हुए. 2015 में हनी सिंह के बनाए 'धीरे धीरे' गाने के रीमिक्स में ह्रतिक रौशन और सोनम कपूर नज़र आए. और इस गाने ने इतिहास बना दिया. ये यूट्यूब पर 200 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाला पहला इंडिया गाना बना. गायब हनी सिंह की वापसी हुई 2017 के आखिर में आए गाने 'दिल चोरी साड्डा' से. ये गाना लव रंजन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में था. गाना आते ही वायरल हो गया. इसके बाद उनका गाना 'मित्रों', 'लवयात्री' औऱ 'बाज़ार' जैसे फिल्मों में भी सुनने को मिले. लेकिन वो स्क्रीन पर दिखे गाने 'मखना' में. ये उनका कमबैक म्यूज़िक वीडियो था. हनी सिंह का कमबैक वीडियो भी देख लीजिए:
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहीं ख्याति ने की है.