बीते कई सालों से Honey Singh के गाने Brown Rang को लेकर बवाल चल रहा है. किसने लिखा, किसने बनाया जैसी बातों पर हनी से तरह-तरह के सवाल पहले ही हो चुके हैं. गाने को बनाया चाहे जिसने हो मगर इस गाने को बनाने के लिए हनी सिंह ने Salman Khan जैसी बॉडी ज़रूर बनाई थी. हनी ने बताया कि सलमान को देखकर ही 'ब्राउन रंग' में उन्होंने बेयर बॉडी शॉट दिया था.
हनी सिंह ने बताया, 'मैनिएक' गाने से रागिनी विश्वकर्मा को कैसे रातों-रात स्टार बनाया
Yo Yo Honey Singh ने अपने वायरल गाने Maniac पर भी बात की. बताया कि रागिनी के साथ ये गाना कैसे शूट किया.

हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वो सलमान खान की तारीफ करते दिख रहे हैं. हनी कहते हैं कि जब कैमरे के सामने आने का प्लान बनाया तो वो चाहते थे कि उनकी बॉडी सलमान खान जैसी दिखे. इस वायरल वीडियो में हनी सिंह कहते हैं -
''जब मैंने डिसाइड किया कि मुझे खुद अब बतौर आर्टिस्ट आना है, तो मैंने शरीर बनाया. मैंने बेयर बॉडी शॉट्स दिया. क्योंकि सलमान खान के फैन थे. उन्होंने 'ओ ओ जाने जाना' में शॉट दिया था. मुझे था कि जब मैं खुद को लॉन्च करूंगा तो बेयर बॉडी शॉट दूंगा. तो मैंने यो यो हनी सिंह को एक कैरेक्टर बना दिया.''
इंडिया टुडे को दिए इसी इंटरव्यू में अपने वायरल गाने Maniac और उसमें भोजपुरी लिरिक्स पर भी बात की. उन्होंने कहा,
''मैंने उस रागिनी को इंस्टाग्राम पर ढोलक बजाते देखा था. फिर मैंने उसे ढूंढा. फिर मैं ये सोच रहा था कि उसे दुबई में बुलाकर रिकॉर्ड करूंगा तो वो घबरा जाएगी. इसलिए जो हमारे इंजीनियर हैं विनोद, उनसे कहा कि बिहार जाकर वो रागिनी के गाने को ढोलकर पर ही रिकॉर्ड करें.''
हनी ने कहा,
''रागिनी को हमने बताया भी नहीं था कि ये क्यों रिकॉर्ड किया जा रहा है. उनको बताया भी नहीं कि वो मेरे लिए गा रही है. फिर इसे बनाकर रिलीज़ किया गया. लोगों ने इसे बहुत पसंद किया गया. इंग्लिश, हिंदी और भेजपुरी रैप को बहुत पसंद किया. मैं 11 साल पहले कपिल शर्मा के शो पर गया था. वहां एक फैन ने मुझसे कहा था कि भोजपुरी में गाना क्यों नहीं बनाते. इसलिए मैंने ये फ्यूजन बनाया.''
ख़ैर, यो यो हनी सिंह इससे पहले भी सलमान खान पर बात कर चुके हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सलमान इंडस्ट्री के सबसे जेनुइन और सिंपल आदमी हैं. खुद को बहुत लकी मानते हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला. हनी सिंह ने रिसेंटली 'किसी का भाई किसी की जान' में ‘लेट्स डांस छोटू मोटू’ गाने में हनी, सलमान के साथ दिखाई भी दिए हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान-रश्मिका की 'सिकंदर' के 'ज़ोहरा जबीं' गाने ने कौन सा रिकॉर्ड बना दिया?