Shah Rukh Khan आजकल अपनी फिल्म Jawan को लेकर चर्चा में हैं. पर जब भी किसी ऐक्टर की फिल्म आती है, तो उसके इर्दगिर्द कई खबरें आती रहती हैं. उसके करियर से जुड़ी हुई तमाम बातें पता चलती हैं. ऐसा ही एक बात अब हेमा मालिनी ने शाहरुख खान के बारे में बताया है. उनकी गुरु मां ने 30 साल पहले ही शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. चलिए इस बात को आपके लिए थोड़ा खोलते हैं.
शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की भविष्वाणी 31 साल पहले ही हो गई थी
हेमा मालिनी की गुरु मां ने शाहरुख को उनकी पहली फिल्म में ही बड़ा हीरो बता दिया था.

दरअसल शाहरुख ने 1992 में डेब्यू किया. इस बरस उनकी चार फ़िल्में आईं; ‘दीवाना’, ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’. चौथी पिक्चर 'दिल आशना है' को हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने ही इसमें पैसे लगाए थे. जाहिर है, हेमा की उस दौर में शाहरुख से ठीकठाक नज़दीकी भी रही होगी. इसलिए उस दौर की बातें, उनसे बेहतर कौन बता सकता है. उन्होंने लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि शाहरुख को 'दिल आशना है' में साइन करने के लिए उनकी गुरु मां ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था.
जब हेमा से शाहरुख के फर्स्ट इम्प्रेशन के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था:
वो टीवी सीरियल 'फौजी' में बहुत क्यूट और स्वीट था. मैं वो देखा करती थी. उस समय मेरी स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी. उसके एक किरदार के लिए मुझे कोई नया चेहरा चाहिए था. मैंने कहा कि ये लड़का अच्छा लग रहा है, मैं इसे ही अपनी फिल्म में लेना चाहती हूं.
हेमा मालिनी की बहन का शाहरुख से कॉन्टैक्ट हुआ. शाहरुख उनके यहां आए. उनको धर्मेन्द्र से भी मिलवाया गया. धर्मेन्द्र को भी वो अच्छे लगे. उस वक़्त हेमा की गुरु मां ने उनसे कहा था कि उनका सामना एक बड़े सितारे से होने वाला है. हेमा कहती हैं:
गुरु मां को बताया कि मैं एक फिल्म बना रही हूं. उन्होंने ही 'दिल आशना है' नाम दिया था. ये भी कहा था कि तुम्हें एक बहुत बड़ा हीरो मिलने वाला है. मैं उस समय समझी नहीं. उनसे कहा कि हम इस फिल्म में किसी नए हीरो को ले रहे हैं. इस पर गुरु मां ने कहा कि नहीं, नहीं, तुम बहुत बड़े हीरो को ले रही हो. अब देखिए, वो बड़े बन गए ना! गुरु मां कई सालों आगे देख सकती थी.
शाहरुख की पहली रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' थी. लेकिन उन्होंने इससे पहले ही 'दिल आशना है' साइन कर ली थी. इसमें उनके साथ दिव्या भारती भी थीं. बहरहाल, हेमा मालिनी अपनी गुरु मां इंदिरा देवी को अपनी सक्सेस का काफी हद तक श्रेय देती हैं. उन्हीं के कहने पर हेमा ने 'मीरा' फिल्म भी की थी. क्योंकि ये कृष्ण को समर्पित थी.
वीडियो: शाहरुरख खान की जवान का ट्रेलर आया, बंगाली फिल्म द्वितीयो पुरुष का सीन वायरल हो गया