Operation Sindoor के बाद कई सेलेब्रिटिज ने भारत के एक्शन की तारीफ की. इनमें से एक नाम चर्चित यूट्यूबर Bhuvan Bam का भी है. भुवन ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज़ के लिए सम्मान जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लोगों को फेक न्यूज़ और सनसनीखेज़ खबरों से आगाह रहने की नसीहत दी. ये सब देखकर एक पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दे डाली. मगर भुवन ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि भारत की जनता ने उन्हें कंधे पर उठा लिया.
भुवन बाम ने पाकिस्तानी यूजर की धमकी पर ऐसा सबक सिखाया कि जनता ने उन्हें कंधे पर उठा लिया
पाकिस्तानी यूजर्स भुवन बाम को अनफॉलो करने की धमकी दे रहे थे. मगर उन्होंने अपने पाक फैनबेस की परवाह किए बग़ैर उनका मुंह बंद करवा दिया.


इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट में भुवन बाम ने लिखा-
“इस वक्त एक ज़िम्मेदार भारतीय होने के नाते ध्यान रखने वाली बातें. इस संकट की घड़ी में हम हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़े रहें. अगर हम चैन से सो रहे हैं, तो वो सिर्फ उनकी वजह से संभव हो सका. जय हिंद! सोशल मीडिया पर दिख रही हर बातों पर भरोसा न करें. धैर्य रखें और उकसाने वाले थंबनेल या झूठी हेडलाइन्स के झांसे में न आएं. कोई भी खबर शेयर करने से पहले आधिकारिक सूत्रों से उसकी पुष्टि करें!"
भुवन का ये पोस्ट कुछ पाकिस्तानी यूजर्स को खल गया. एक ने कमेंट किया-
"सॉरी भुवन भैया, अनफॉलो!"
अनफॉलो की इस धमकी से भी भुवन डिगे नहीं. उल्टे उन्होंने उस पाक यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा,
"भाई अगर अपने देश के साथ खड़े होने की वजह से मुझे फॉलोअर्स खोना पड़े, तो यही सही!"

एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट किया,
“शर्म की बात है भुवन बाम. जिस बात का तुम जश्न मना रहे हो, वो मासूम बच्चों और आम लोगों की मौत से जुड़ी है!”
इसका जवाब देते हुए भुवन ने लिखा,
“पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी में पुंछ में 15 बेगुनाह लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. भाई, उम्मीद है तुम्हारी मीडिया ने तुम्हें ये सब दिखाया होगा. हमारी तरफ से तो ये सिर्फ पहलगाम हमले का जवाब था!”

भुवन के इस रिएक्शन से जहां पाक यूजर्स की घिग्घी बंध गई, वहीं भारतीय यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. माणिक नाम के यूज़र ने लिखा,
“भुवन, सुनो भाई. मैं तुम्हें फॉलो नहीं करता था. लेकिन आज तुम देश के साथ खड़े हो, ये देखकर मैं तुम्हें फॉलो कर रहा हूं. करने दो पाकिस्तानियों को अनफॉलो. उनसे ज्यादा इंडिया के और फॉलोवर्स आ जाएंगे मेरे जैसे!”

मनीषा गुप्ता नाम की यूजर लिखती हैं,
“भाई आपका मैंने अकाउंट अब फॉलो कर लिया है. शेयर भी कर दूंगी. इंडियंस की कोई कमी नहीं है, पॉपुलेशन सबसे ज्यादा है. आप बस देश के साथ बने रहिए!”

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,
“सिर्फ इस पोस्ट की वजह से आपको फॉलो कर लिया. जय हिंद!”

भुवन बाम के वाइन्स की वजह से पाकिस्तानी में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. यहां तक कि वो सबसे पहले वायरल भी वहीं हुए थे. 2015 में उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की थी. इसमें वो एक ऐसे रिपोर्टर बने थे, जो कश्मीर बाढ़ में अपना बेटा खो चुकी एक औरत से ऊट-पटांग सवाल करता है. उनका ये वीडियो कराची यूनिवर्सिटी में खूब वायरल हुआ. और रातों-रात उनके फेसबुक पर 25000 फॉलोवर्स बढ़ गए. भुवन के अनुसार, शुरू में तो लोग उन्हें पाकिस्तानी भी समझने लगे थे. उस वायरल वीडियो के बाद ही उन्होंने यूट्यूब पर ‘BB की वाइन्स’ नाम से एक चैनल बनाया था. आज भुवन देश के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं. अब वो एक्टिंग की फील्ड में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने ‘ढिंढोरा’ नाम की यूट्यूब सीरीज़ से अपना प्रॉपर एक्टिंग डेब्यू किया. इस सीरीज़ में उन्होंने 10 किरदार निभाए थे. उसके बाज वो ‘ताज़ा खबर’ नाम हॉटस्टार सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं.
वीडियो: भुवन बाम का डीप फेक वीडियो फैलाने वालों की खैर नहीं, बात पुलिस तक पहुंच गई