The Lallantop

ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भद्दा कमेंट किया, प्रीति ज़िंटा ने बुद्धि ठीक कर दी

प्रीति ज़िंटा ने कहा कि उन्होंने 18 सालों में बहुत मेहनत की है. इसलिए उन्हें वो इज्ज़त मिलनी चाहिए, जिसकी वो हक़दार हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रीटि जिंटा IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं.

Preity Zinta ने अपने ट्विटर पर एक AMA सेशन किया. AMA यानी आस्क मी एनिथिंग. सेलेब्रिटीज़ अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने के लिए इस तरह की चीज़ें करते हैं. जैसे Shahrukh Khan #AskSRK करते हैं, वैसे ही प्रीति के इस फैन इंटरैक्शन का नाम है #PZChat. फैन्स उन्हें ये हैशटैग यूज़ करके सवाल पूछते हैं, और वो उनमें से कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब देती हैं. आज जब प्रीति ये सेशन कर रही थीं, तो एक यूज़र ने उनसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर Glen Maxwell को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर प्रीति भड़क गईं. उन्होंने उस यूज़र की कायदे से खिंचाई की.   

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल IPL 2025 में प्रीति ज़िंटा की टीम पंजाब किंग्स से खेल रहे हैं. वो पहले भी इस टीम से जुड़े रह चुके हैं. मगर इस सीज़न में उनकी परफॉरमेंस बहुत खराब रही. ऊपर से उंगली में लगी चोट ने उन्हें इस साल टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया. आकाश नाम के एक यूजर ने इसी से जुड़ा एक सावल प्रीति से पूछा. उन्होंने लिखा,

"मैम मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलता था न?"

Advertisement

ये सवाल देखकर प्रीति नाराज़ हो गईं. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,

"क्या आप ये सवाल सभी टीमों के पुरुष मालिकों से भी पूछेंगे, या फिर ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए है? जब तक मैंने क्रिकेट में कदम नहीं रखा, मुझे कभी नहीं लगा था कि कॉर्पोरेट दुनिया में महिलाओं के लिए टिके रहना इतना मुश्किल होता है. मुझे यकीन है कि आपने ये सवाल मज़ाक में पूछा होगा. लेकिन मैं चाहती हूं कि आप अपने सवाल को दोबारा देखें और समझें कि आप कहना क्या चाह रहे हैं. क्योंकि अगर आप सच में समझ रहे हैं कि आप क्या कह रहे हैं, तो वो बहुत अच्छा नहीं है. मैंने पिछले 18 सालों में कड़ी मेहनत की है. इसलिए प्लीज़ मुझे वो इज्जत दें, जिसकी मैं हकदार हूं और इस लैंगिक भेदभाव को बंद करें. धन्यवाद!"

preity zinta
यूजर के कमेंट पर प्रीति का करारा जवाब.

प्रीति ने इसके अलावा कुछ और यूजर्स के सवालों के भी जवाब दिए. एक ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर उनका भी रिएक्शन मांगा. इस पर प्रीति ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली की वजह से ही देखती थीं. उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए बताया कि उनकी मौजूदगी ने टेस्ट क्रिकेट को और भी खास बना दिया था. प्रीति ने विराट के सन्यास पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. साथ ही ये भी लिखा कि विराट, रोहित और अश्विन के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्हें रिप्लेस करने के लिए नए दौर के क्रिकेटर्स को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

Advertisement
preity
प्रीति ने विराट कोहली पर भी रखी अपनी राय.

08 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में IPL का मैच चल रहा था. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते इसे बीच में ही रोक दिया गया. प्लेयर्स और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनज़र हुए तत्काल प्रभाव से ग्राउंड को भी खाली करवाया गया. इस प्रोसेस में प्रीति ने भी सुरक्षाकर्मियों की काफी मदद की थी. एक यूजर ने उस एक्सपीरियंस के बारे में भी उनसे सवाल किया. इसके जवाब देते हुए प्रीति ने कहा कि उन्हें लोगों की सुरक्षा को लेकर कभी शक नहीं था. क्योंकि उन्हें हमारे आर्म्ड फोर्सेज़ पर पूरा भरोसा था. चूंकि स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था, इसलिए उसे खाली करवाना बेहद ज़रूरी था. वो खुद वहां देर तक इसलिए रुकीं, ताकि उन्हें जल्दी निकलता देख लोग पैनिक न हों. 

preity zinta
पंजाब vs दिल्ली मैच के दौरान हुए ब्लैकआउट पर प्रीति का रिएक्शन.

प्रीति ज़िंटा पिछली बार 2018 में आई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नज़र आई थीं. उसके बाद से वो फिल्मों से दूर चल रही हैं. हालांकि इन दिनों वो सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947' में काम कर रही हैं. जिसकी शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. सिर्फ 15 दिनों का पैचवर्क शूट बाकी है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी. 

वीडियो: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा की वीर-ज़ारा के किस्से जिसका क्लाइमैक्स एक रात पहले लिखा गया

Advertisement