Gippy Grewal की फिल्म Shinda Shinda No Papa 10 मई 2024 को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म एक बच्चे की कहानी दिखाएगी जो विदेश में पला-बढ़ा है. वो ये देखकर हैरान रह जाता है कि इंडिया में चीज़ें किस तरह चलती हैं. गिप्पी के बेटे शिंदा ग्रेवाल ने ही फिल्म में उनके बेटे का रोल किया है. फिल्म की रिलीज़ से पहले गिप्पी लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बात की. बातचीत में उनसे पूछा गया कि हॉलीवुड में बच्चों पर फिल्में बनती आई हैं. अपने यहां ऐसा क्यों नहीं हो पा रहा है. गिप्पी का कहना था:
" 'पठान' और 'जवान' ने एक्शन फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया" - गिप्पी ग्रेवाल
Gippy Grewal ने कहा कि ज़्यादातर फिल्ममेकर्स ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश करते हैं. जो ट्रेंड Jawan और Pathaan ने शुरू किया है, वो 8-10 एक्शन फिल्में फ्लॉप होने के बाद रुक जाएगा.

मुझे लगता है कि फिल्ममेकर्स ट्रेंड को फॉलो करते हैं. ‘पठान’ और ‘जवान’ की भयंकर कामयाबी ने एक्शन फिल्मों के ट्रेंड को बढ़ावा दिया है. जब तक 8-10 एक्शन फिल्में फ्लॉप नहीं होती, तब तक ये ट्रेंड चलता रहेगा. हम जो बनाना चाहते हैं, उसे बनाने की जगह बस नकल करने लगते हैं.
गिप्पी से आगे पूछा गया कि पंजाबी फिल्मों का ह्यूमर मज़बूत रहता है. लेकिन हिंदी सिनेमा उस मामले में स्ट्रगल कर रहा है. इसका क्या कारण हो सकता है. गिप्पी ने जवाब दिया:
पंजाबी में वैसे ही ह्यूमर की पकड़ ज़्यादा है. जिस तरह साउथ सिनेमा के पास दमदार एक्शन है, ठीक वैसे ही ह्यूमर हमारी ताकत है. और हम मैटेरियल पर बहुत काम करते हैं. किसी भी फिल्म पर काम करते वक्त हम बात करते हैं कि यहां डायलॉग कम रखेंगे, फिज़िकल कॉमेडी करते हैं. मैंने देखा है कि हिंदी फिल्मों में कॉमेडी रिपेटिटिव बन जाती है. जैसे हम इस बात पर बहुत ध्यान देते हैं कि कॉमेडी परिस्थिति के हिसाब से होनी चाहिए, या पंच के हिसाब से चलनी चाहिए. जो हिंदी फिल्में अच्छी कॉमेडी नहीं हैं, वहां मेहनत नहीं की गई.
गिप्पी की फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’ पंजाबी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. आमिर खान ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. उस इवेंट के दौरान आमिर ने पंजाबी फिल्म करने की इच्छा ज़ाहिर की थी. गिप्पी से पूछा गया कि क्या उस फिल्म पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं हो रहा. अभी उनके पास ऐसी कोई कहानी नहीं जो आमिर खान को सुनाई जा सके. जब उनके पास सही सब्जेक्ट होगा, तब वो ज़रूर आमिर के पास जाएंगे.
‘शिंदा शिंदा नो पापा’ चुनाव के दौरान रिलीज़ होने जा रही है. इस दौरान की फिल्मों ने अपनी रिलीज़ डेट आगे खिसका दी. गिप्पी का मानना है कि चुनाव से फिल्म को कोई नुकसान नहीं होगा. ऐसा नहीं है कि चुनाव की वजह से लोग फिल्में देखेंगे ही नहीं. बता दें कि गिप्पी और शिंदा के अलावा हिना खान और प्रिंस कंवलजीत सिंह भी फिल्म में अहम रोल्स में नज़र आएंगे.
वीडियो: गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'यार मेरा तितलियां वर्गा' की कहानी को चुनने के पीछे का राज़ पता चल गया