The Lallantop

जब 'दिल से' में काम करने के लिए दिव्या दत्ता ने शाहरुख से मदद मांगी

मणि रत्नम Dil Se बना रहे थे. Shah Rukh Khan फिल्म का हिस्सा थे. Divya Dutta को ये फिल्म करनी थी, इसलिए उन्होंने सीधा शाहरुख को अप्रोच किया.

Advertisement
post-main-image
दिव्या दत्ता और शाहरुख खान ने फिल्म 'वीर- ज़ारा' में साथ काम किया था.

साल 1998 में Shahrukh Khan की फिल्म  Dil Se रिलीज़ हुई थी. ‘दिल से’ उस साल की बड़ी फिल्मों में से एक थी. फिल्म को Mani Ratnam ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख के अलावा मनीषा कोइराला और प्रीति ज़िंटा ने अहम किरदार निभाए. हालांकि एक पॉइंट पर प्रीति ज़िंटा वाले रोल के लिए दिव्या दत्ता को चुना जा सकता था. हाल ही में दिव्या दत्ता ने 'दिल से' की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा बताया. दिव्या द लल्लनटॉप के प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में पहुंची थीं. दिव्या ने तब बताया कि 'दिल से' की कास्टिंग के लिए उन्होंने शाहरुख खान से मदद मांगी थी. उन्होंने मणि रत्नम से बात की. लेकिन मणि रत्नम ने ये कहकर मना कर दिया कि दिव्या और मनीषा कोइराला की शक्ल बहुत हद तक मिलती-जुलती है.    

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिव्या ने बताया कि शाहरुख हमेशा से उनके फेवरेट रहे हैं. बाकी ‘दिल से’ वाली पूरी कहानी सुनाते हुए उन्होंने याद किया: 

मेरे और शाहरुख के मैनेजर एक थे. उस वक्त 'दिल से' बन रही थी और मैं मणि सर से डेस्परेटली मिलना चाहती थी. मैं 'दिल से' करना चाहती थी. मैंने सोचा कि मैं मिल कर अपना बेस्ट तो दूं. फिर मेरे मैनेजर ने कहा कि शाहरुख 'दिल से' के लिए दिल्ली में शूट कर रहे हैं. अगर मैं ये फिल्म करना चाहती हूं तो मुझे दिल्ली में उनसे मिलना चाहिए. मैंने उनकी बात मान ली. मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे कनॉट प्लेस जाना चाहिए. शाहरुख मुझे वहां आकर रिसीव कर लेंगे. मैं जब वहां पहुंची तो कनॉट प्लेस बहुत भरा हुआ था. वहां पैर रखने की भी जगह नहीं थी. मैं देखने की कोशिश कर रही थी कि मुझे कौन लेने आ रहा है. मुझे जो जगह बताई गई थी मैं वहीं खड़ी थी. शाहरुख वहीं कहीं थे और अपना काम कर रहे थे. मैं थोड़ी देर खड़ी रही और सोचा कि चली जाती हूं. तभी मुझे लेने 6-7 लोग आए थे. मुझे तब बहुत खुशी हुई कि इतने काम में भी शाहरुख को याद रहा. शाहरुख से जब मिली तो उन्होंने मुझे चाय के लिए पूछा. जिस पर मैंने कहा कि मुझे बस फिल्म के बारे में बात करनी थी. जिस पर शाहरुख ने कहा कि वो इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन वो मेरा मैसेज मणि सर को दे देंगे. बाद में मुझे मणि सर का मैसेज भी आया. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं और मनीषा काफी सिमिलर दिखते हैं. इसलिए उस रोल को प्रीति ज़िंटा ने किया. लेकिन शाहरुख ने जो किया उसका इम्पैक्ट मेरे ऊपर काफी ज्यादा रहा.

Advertisement

बता दें कि दिव्या दत्ता और शाहरुख ने ‘वीर-ज़ारा’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा लीड रोल में थे. दिव्या ने इंटरव्यू के दौरान ‘वीर-ज़ारा’ का ज़िक्र किया. बताया कि उस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया. उन्हें कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई. ‘वीर-ज़ारा’ को यश चोपड़ा ने बनाया था. 

 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: दिव्या दत्ता ने शाहरुख, सलमान, इरफान पर जो बताया, पक्का पहले ना सुना होगा!

Advertisement

Advertisement