The Lallantop

बिपाशा के बाद अब मृणाल ने अनुष्का के करियर और सलमान की 'सुल्तान' पर तंज़ कर दिया!

सलमान खान की 'सुल्तान' के लिए पहले मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया गया था. मगर उन्होंने रिजेक्ट कर दी. अब अनुष्का के करियर पर ताना मार दिया.

Advertisement
post-main-image
अनुष्का शर्मा पर कमेंट करने वाला मृणाल ठाकुर का वीडियो वायरल हो गया है.

पिछले दिनों Mrunal Thakur का एक वीडियो वायरल हुआ. ये उनके पुराने इंटरव्यू की क्लिप थी. इसमें वो Bipasha Basu को बॉडी शेम कर रही थीं. जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुईं. अब मृणाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है. इस बार वो Anushka Sharma पर तंज़ करती नज़र आ रही हैं. दरअसल Salman Khan स्टारर फिल्म Sultan पहले मृणाल को ऑफ़र हुई थी. मगर उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी. उनके बाद ये फिल्म अनुष्का के खाते में चली गई. फिल्म बेहद सफल रही. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें मृणाल उन फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं, जो उन्होंने ठुकरा दीं. हालांकि इस बातचीत में उन्होंने अनुष्का या फिल्म का नाम नहीं लिया. मगर जितने क्लू मिले, वो सब अनुष्का और ‘सुल्तान’ की तरफ़ ही इशारा करते हैं. रेडिट से वायरल हुए वीडियो में मृणाल ने कहा,

“उसके लिए मैंने मना किया. ईमानदारी से कहूं, तो तब मैं तैयार नहीं थी. कॉन्ट्रोवर्सीज़ हो जाएंगी… वो फिल्म सुपरहिट हुई और फीमेल एक्टर की टॉप पर पहुंचने में मदद की. मगर फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर उस वक्त मैं वो फिल्म करती, तो मैं ख़ुद को खो देती.”

Advertisement

इस वीडियो में मृणाल ने आगे कहा कि उस फिल्म की लीड एक्टर अब काम नहीं कर रही हैं. जबकि वो आज भी काम कर रही हैं. मृणाल ने कहा,

“फिर अब वो काम नहीं कर रही हैं. मगर मैं कर रही हूं. यही अपने आप में जीत है. मुझे इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन, इंस्टेंट फेम और तुरंत मिलने वाली पहचान नहीं चाहिए. मुझे ऐसा कुछ नहीं चाहिए तो तुरंत मिलता है, और चला जाता है.”

ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ कमेंट्स आने लगे. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

Advertisement

“आला दर्जे की ‘मीन गर्ल’ एनर्जी है. वो काम नहीं कर रही, मगर मैं कर रही हूं. मैं ऐसी महिलाओं की इज्ज़त नहीं कर सकती, जो खुद अच्छा फील करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाती हैं.”

mrunal 1
मृणाल का वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. 

एक और यूज़र ने लिखा,

"अगर वो अनुष्का हैं, तो मृणाल वाकई बेवकूफ़ हैं."

mrunal 2
लोग ‘सुल्तान’ न करने के उनके फैसले को मूखर्तापूर्ण बता रहे हैं. 

वहीं एक और यूज़र ने लिखा उनके बिपाशा वाले बयान के बाद आए स्पष्टीकरण को भी फर्जी बताते हुए लिखा,

“इसका मतलब है कि उन्होंने बिपाशा पर किए बकवास कमेंट्स को ये बोल कर जस्टिफाई किया कि तब वो यंग थीं. इस बार क्या बहाना है? वो बस अकारण किसी और पर गंदगी कर रही हैं.”

mrunal 3
इस वीडियो के बाद लोग उनके उस स्पष्टीकरण को भी खोखला बता रहे हैं जो उन्होंने बिपाशा बासु वाले कमेंट वायरल होने के बाद दिया था. 

कुछ दिन पहले ही बिपाशा को बॉडी शेम करता उनका वीडियो सुर्खियों में था. ये उन दिनों की क्लिप है जब मृणाल 'कुमकुम भाग्य' नाम के टीवी सीरियल में काम करती थीं. वीडियो में उनके साथ उनके को-स्टार अरिजीत तनेजा भी बैठे हैं. बातचीत के दौरान अरजीत बताते हैं कि उन्हें किस तरह की औरतें पसंद हैं. जवाब में मृणाल ने कहा,

"क्या तुम ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना है और जिसके मसल्स हैं. जाओ बिपाशा से शादी करो. मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं."

मृणाल तब भी ट्रोल हुई थीं और इस बार भी लोग उनके नज़रिए की बुराई कर रहे हैं. बहरहाल, मृणाल ने 2018 में ‘लव सोनिया’ नाम की फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू किया. हालांकि ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रही. हाल ही में वो अजय देवगन के साथ 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आई थीं. बड़ी स्टारकास्ट और फ्रैंचाइज़ होने के बावजूद ये मूवी बुरी तरह पिट गई. रिलीज के दो हफ्तों बाद तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमाए. और मेकर्स को 80 से 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. आने वाले दिनों में वो ‘डकैत’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’, ‘पूजा मेरी जान’ और AA22xA6 में नज़र आने वाली हैं.

वीडियो: अल्लू और एटली की फिल्म में होंगी चार फीमेल लीड, देखिए लिस्ट

Advertisement