The Lallantop

क्या कंगना ने 'टिकू वेड्स शेरु' के सीन बदलवा दिए?

रिलीज़ के बाद फिल्म की बुरी तरह आलोचना हुई थी. अब बताया जा रहा है कि कंगना ने स्क्रिप्ट में भारी बदलाव किए थे.

Advertisement
post-main-image
कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म के कई सीन खुद लिखे हैं.

Kangana Ranaut की फिल्म Tiku Weds Sheru बीती 23 जून को Amazon Prime पर रिलीज़ हुई. ये कंगना की प्रोडक्शन कंपनी Manikarnika Films के बैनर तले बनी पहली फिल्म थी. Nawazuddin Siddiqui और Avneet Kaur ने लीड रोल किए. रिलीज़ के बाद फिल्म की बुरी तरह आलोचना हुई. क्रिटिक्स का कहना था कि इस फिल्म में कुछ भी नया नहीं था. इसे बनाने की क्या ही ज़रूरत थी. हमारे साथी श्वेतांक ने फिल्म का रिव्यू किया था. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी से लेकर फ्रेम तक में कुछ भी नया नहीं था. कंगना ने फिल्म पर पैसा लगाया. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में भारी बदलाव भी करवाए. उस वजह से फिल्म को काफी नुकसान हुआ. 

Advertisement

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. बताया कि जो कहानी सुनाई गई और जो फिल्म बनकर तैयार हुई, उन दोनों में ज़मीन-आसमान का अंतर था. फिल्म का फ्लेवर कुछ और था. कंगना के करवाए चेंजेस के बाद वो पूरी तरह बदल गया. सूत्र ने आगे बताया,

फिल्म में कोई कंसिस्टेंसी नहीं थी. जब टिकू शेरु से शादी करने को मान जाती है, तब वो टूटी-फूटी अंग्रेज़ी बोलती है. लेकिन बाद में बीच वाले सीक्वेंस में वो कमाल की अंग्रेज़ी बोलती है जैसे ऑक्सफोर्ड से पढ़कर आई हो. उसका कैरेक्टर भोला था लेकिन फिल्म में उसे स्मार्ट बना दिया. 

Advertisement

सूत्र ने बताया कि फिल्म के सेट पर कंगना सुपर डायरेक्टर थीं. उनके भाई अक्षत रनौत एसोसिएट प्रोड्यूसर थे. फिल्म को लिखा और बनाया है साई कबीर ने. बातचीत में पूछा गया कि कंगना के बदलावों से क्या साई को कोई दिक्कत नहीं होती थी. इस पर सोर्स ने कहा,

वो आपत्ति जता भी कैसे सकते थे. ‘सिमरन’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में कंगना सिर्फ एक्टर थीं और उन्होंने वहां भी अपने हिसाब से बदलाव करवाए. ‘मणिकर्णिका’ में उन्होंने डायरेक्टर को निकाल दिया. जब उन फिल्मों के डायरेक्टर्स को झुकना पड़ा, तो साई कबीर क्या ही कर लेते. जबकि कंगना तो इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं. 

‘टिकू वेड्स शेरु’ की शुरुआत में टिकू एक कविता लिख रही होती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये सीन कंगना ने ज़बरदस्ती जुड़वाया. साई कबीर इसके खिलाफ थे. उनका मानना था कि ऐसा करने से फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी लग रही है. उनका मानना था कि इस सीन से फिल्म में कुछ जुड़ नहीं रहा. फिर भी उनकी मर्ज़ी के खिलाफ ये सीन रखा गया. बताया जा रहा है कि कंगना ने फिल्म के कई सारे सीन एडिट करवा दिए थे. इस बात से साई बहुत परेशान भी हुए थे.           

Advertisement

बता दें कि ‘टिकू वेड्स शेरु’ की कहानी एक लड़की पर आधारित है. उसे मुंबई आकर हीरोइन बनना है. लेकिन इस वजह से ‘कॉम्प्रोमाइज़’ करना पड़ता है. उसका शोषण होता है. सारे सपने बिखर जाते हैं. फिल्म में अवनीत ने ये किरदार निभाया. ये उनकी पहली फिल्म थी.

वीडियो: टिकू वेड्स शेरू ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर के साथ लिप लॉक करते दिखे, हंगामा हो गया

Advertisement