एक्ट्रेस रेखा जी ने अभी तक शादी की या नहीं. क्यों?
वैसे मुझे लगता है कि लोग दुकेलेपन के लिए, पार्टनर का प्यार पाने के लिए और परिवार बढ़ाने के लिए शादी करते हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
36 साल की उम्र में एक्ट्रेस रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से शादी की. एक साल बाद जब वह लंदन में थीं, तब मुकेश ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले कि आप इसके लिए रेखा को दोष दें, खबरें ये कहती हैं कि मुकेश में स्यूसाइडल टेंडेंसी थी. उन्होंने मरने से पहले एक नोट छोड़ा. मेरी मौत का दोष किसी को न दिया जाए. कहने वाले ये भी कहते हैं कि मुकेश ने रेखा का दुपट्टा गले में बांध फांसी लगाई. और इसके बाद रेखा की जिंदगी की तमाम परतें उखाड़ी जाती हैं. बातें हैं, बातों का क्या. इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि 1973 में रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा से शादी कर ली थी. मगर रेखा ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खंडन किया. अभी रेखा अकेले ही मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रहती हैं. अब आपका दूसरा सवाल कि उन्होंने शादी क्यों की. मुझे सचमुच नहीं पता. अभी तक रेखा जी से मिला भी नहीं हूं. मिला तो पूछूंगा और आपको पक्का प्रॉमिस, जरूर बताऊंगा. वैसे मुझे लगता है कि लोग दुकेलेपन के लिए, पार्टनर का प्यार पाने के लिए और परिवार बढ़ाने के लिए शादी करते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement