The Lallantop

सलमान खान के साथ विष्णु वर्धन की फिल्म में काम करने पर क्या बोलीं समांथा?

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में सलमान खान के साथ समांथा के काम करने की खबरें थीं. समांथा ने खुद पूरा मामला साफ कर दिया.

Advertisement
post-main-image
बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग के फोटोशूट में सलमान खान. दूसरी तरफ एक इवेंट के दौरान समांथा.

Tiger 3 के बाद Salman Khan का अगला प्रोजेक्ट चर्चा में है. खबरें हैं कि सलमान, Karan Johar के प्रोडक्शन में एक फिल्म करने जा रहे हैं. जिसे Shershaah फेम Vishnuvardhan डायरेक्ट करेंगे. हालांकि ऑफिशियल तरीके से इस फिल्म के बारे में अब तक कुछ नहीं बताया गया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस फिल्म के लिए सलमान के अपोज़िट Samantha, Anushka Shetty या Trisha Krishnan को कास्ट करने की बात चल रही है. अब समांथा ने इन सभी दावों पर खुद जवाब दिया है.

Advertisement

सलमान और करण की जिस फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं, इसमें सलमान के पैरा-मिलिट्री ऑफिसर का रोल कर सकते हैं. ये बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन थ्रिलर होगी, जिसका इमोशनल एंगल मजबूत होगा. इस फिल्म में सलमान नए लुक में नज़र आएंगे. कुछ शारीरिक बदलाव के साथ. फिलहाल वो अपना वजन कम करने में लगे हुए हैं. कहा जा रहा था कि अनुष्का और तृषा के अलावा समांथा से इस फिल्म के लिए बातचीत चल रही है. समांथा आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' (Kushi) नाम की फिल्म में दिखी थीं. हालिया इंटरव्यू में समांथा से जब उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा-

"मेरा अगला प्रोजेक्ट ये है कि अभी कोई अगला प्रोजेक्ट न हो. कोई प्लान न होना, मेरा अगला प्रोजेक्ट है. मैं जिन चीज़ों पर काम करने वाली हूं, उसे मैं थोड़ी सतर्कता और ध्यान से चुनना चाहती हूं. मैं उस तरह का काम चुनना चाहती हूं, जो मुझे मेरे कंफर्ट ज़ोन के बाहर धकेले. जब तक मुझे वैसा कोई रोल नहीं मिलता, तब तक मैं बिना किसी काम के ही ठीक हूं."  

Advertisement

उनके इस कहे के दो मतलब निकलते हैं. अव्वल, समांथा सलमान वाली फिल्म में काम नहीं कर रही हैं. दूसरी ये कि उन्हें सलमान और करण वाली फिल्म में कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है. मगर फिलहाल हम ये मानकर चलते हैं कि वो विष्णुवर्धन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म नहीं कर रही हैं.

समांथा के बाद तृषा कृष्णन का नाम उठा. तृषा पिछले दिनों मणिरत्नम की PS-2 में दिखाई दी थीं. अब वो थलपति विजय के साथ 'लियो' में नज़र आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि करण जौहर ने इस फिल्म के लिए तृषा से बातचीत की है. और उनकी ये बातचीत फाइनल स्टेज में है. यानी वो सलमान के साथ फिल्म कर सकती हैं. हालांकि पिंकविला की एक खबर में बताया गया कि अभी मेकर्स ने फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश शुरू नहीं की है. विष्णु अभी अपनी एक तमिल फिल्म में व्यस्त हैं. वहां से फारिग होने के बाद वो अक्टूबर से सलमान वाली फिल्म पर जुटेंगे. तभी स्टारकास्ट फाइनल होगी. दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग होगी. इस फिल्म को क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ करने की तैयारी है. मगर ऐसा हो पाने की संभावना फिलहाल काफी कम लग रही है. 

वीडियो: शाहरुख खान की जवान ने रिकॉर्ड ओपनिंग कलेक्शन किया, मगर सलमान खान का ये रिकॉर्ड नहीं छू पाई

Advertisement

Advertisement