The Lallantop

'बजरंगी भाईजान' में 'जय श्रीराम' बोलने पर कबीर खान और सेंसर बोर्ड में हो गई थी तगड़ी भिड़ंत

गृह मंत्रायल ने फिल्म की जांच करने वाली कमिटी में दो मुस्लिम सदस्यों को भी शामिल किया था.

Advertisement
post-main-image
17 जुलाई को 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं.

Bajrangi Bhaijaan को Salman Khan के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. 17 जुलाई को इसकी रिलीज के 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर Kabir Khan ने इससे जुड़े कई किस्से सुनाए. इनमें सेंसर बोर्ड के साथ हुआ विवाद भी शामिल था. बोर्ड ने मेकर्स को सलाह दी थी कि वो फिल्म से 'जय श्री राम' वाला डायलॉग हटाएं. मगर कबीर इसे फिल्म में बनाए रखने के लिए अड़ गए थे.

Advertisement

‘बजरंगी भाईजान’ के एक सीन में ओम पुरी ने पाकिस्तानी मौलवी का किरदार निभाया था. फिल्म के एक सीन में वो मौलवी सलमान के किरदार को आशीर्वाद देता है. इस दौरान वो 'जय श्री राम' बोलता है. इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने अपनी आपत्ति जताई थी. इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में इसका ज़िक्र करते हुए कबीर ने कहा, 

"सेंसर बोर्ड को लगा कि ये बात मुस्लिमानों की भावनाओं को आहत कर देगी. लेकिन मैंने इसके लिए लड़ाई की. वो बात किसी धर्म की नहीं, बल्कि एकता की थी. और ये बात ऑडियंस को काफी पसंद भी आई. मुझे याद है मैंने गैटी गैलेक्सी के सिंगल स्क्रीन थियेटर में इस फिल्म को देखा था. हॉल में बांद्रा के मुस्लिम ब्लू कॉलर वर्कर भरे हुए थे. जब ये लाइन आई तो वो खुशी से झूम उठे. ये पक्का इशारा था कि जो लोग भी उस सीन को डाउट कर रहे थे, वो गलत थे."

Advertisement

NDTV से बातचीत के दौरान कबीर ने फिल्म पर लगी सेंसरशिप पर और डिटेल में बात की. उनके मुताबिक, बोर्ड को ये डर था कि कहीं इस फिल्म से कम्युनल टेंशन ना बढ़ जाए. इसलिए फिल्म में 5 कट लगाने के बाद ही इसे आगे बढ़ाया गया था. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने तो फिल्म की जांच के लिए सात मेम्बर्स की कमिटी में दो मुस्लिमों को भी शामिल किया था.

कबीर बताते हैं कि पाकिस्तान में इससे भी ज्यादा सेंसरशिप कर दी गई थी. इसमें तीन बड़े सीन शामिल थे. एक सीन में दिल्ली में बनी पाकिस्तान एम्बेसी पर हुए अटैक को दिखाया गया था, जिसे हटा दिया गया. दूसरे सीन में पाकिस्तानी सैनिकों वाले सीन्स को भी काट दिया गया था. और तीसरा क्लाइमैक्स का वो सीन, जहां पाकिस्तानी खेमे के लोग 'बजरंगी भाईजान' का नारा लगा रहे थे. 

वीडियो: बजरंगी भाईजान की री-रिलीज़ पर डायरेक्टर कबीर खान ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement