Salman Khan की Tiger 3 को CBFC ने बिना किसी कट के पास कर दिया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. यानी इसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं. मगर 12 साल के कम उम्र के बच्चे इस माता-पिता की गाइडेंस में देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई कट तो नहीं लगवाया, मगर दो-तीन बदलाव करवाए हैं.
सेंसर बोर्ड ने सलमान की 'टाइगर 3' को बिना किसी कट के पास किया, तीन बदलाव करवाए
दिलचस्प बात ये कि Shahrukh Khan की Pathaan से सेंसर बोर्ड ने जो शब्द हटवा दिया था, उसे Tiger 3 में रहने दिया है.
.webp?width=360)
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी फिल्म है. सलमान खान स्टारर इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म की रिलीज़ में मात्र 9 दिनों का समय है. ऐसे में मेकर्स ऐन वक्त पर चीज़ें करने की बजाय, एडवांस में सबकुछ रेडी रख रहे हैं. 'टाइगर 3' नवंबर में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर फिल्म का फाइनल कट अगस्त में ही तैयार कर लिया गया था. इसी स्ट्रैटेजी के तहत फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में भेज दिया गया था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सिर्फ एक बदलाव सुझाया. 'टाइगर 3' में एक जगह पर 'बेवकूफ' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. उसे बदलकर 'मशरूफ' करवा दिया गया है. ठीक वैसे ही अंग्रेज़ी सब-टाइटल में foolish शब्द को busy कर दिया गया है. इसके अलावा CBFC ने मेकर्स को एक छोटा सा सुझाव दिया. फिल्म के कुछ डायलॉग्स में इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी 'रॉ' का ज़िक्र आता है. जिसे इंग्लिश RAW बोला गया था. सेंसर बोर्ड ने उसे ठीक करके R&AW करवा दिया है. इन सभी बदलावों के साथ CBFC ने 27 अक्टूबर को 'टाइगर 3' को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया.
YRF स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म 'पठान' में सेंसर बोर्ड ने 11 बदलाव करवाए थे. इसमें एक जगह RAW का ज़िक्र था. उसे हटवाकर 'हमारी इंटेलीजेंस एजेंसी' करवा दिया गया था. 'पठान' में सेंसर बोर्ड द्वारा करवाए गए सभी बदलावों के बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद फिल्म की टोटल लंबाई 153 मिनट यानी 2 घंटे 33 मिनट है.
टीज़र, ट्रेलर और गाने के बाद 3 नवंबर को 'टाइगर 3' का एक नया प्रोमो रिलीज़ किया गया. इसमें सलमान खान और इमरान हाशमी, आपस में भिड़ते नज़र आते हैं. ये कदम फिल्म की एडवांस बुकिंग बूस्ट करने के मक़सद से उठाया गया है. 5 नवंबर से इंडिया में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलनी है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मगर दुनिया के कई हिस्सों में 11 नवंबर को फिल्म के प्रीमियर शोज़ रखे गए हैं. वहां से हुई कमाई फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन में जुड़ेगी.
'टाइगर 3' में सलमान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, विशाल जेठवा और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: टाइगर 3 का गाना बनाने वाली वैभवी मर्चेंट ने कहा, शाहरुख इमोशन हैं, सलमान खान वाइब हैं