The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Salman Khan's Tiger 3 to Krish 4 and Shahrukh Kha's Jawan update

सलमान की 'टाइगर 3' के लिए YRF वाले गजब की स्ट्रैटजी लाए हैं

YRF वाले दिवाली वाले दिन सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) को रिलीज़ करके एक दिन की एक्स्ट्रा कमाई पर हाथ मारना चाहते हैं.

Advertisement
Salman Khan
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इस साल 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
pic
मेघना
1 नवंबर 2023 (Published: 04:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिलेगा. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

#'तेजस' ना पंसद करने वाले एंटी-नेशनल?

कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो उनकी फिल्म 'तेजस' ना देखने वालों को एंटी नेशनल कह रही हैं. पहले आप ये वीडियो देखिए.

कंगना का ये वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि किसी भी फिल्म को चलने के लिए कंटेंट का अच्छा होना ज़रूरी है. 'तेजस' की कमाई की बात करें तो पांचवे दिन मूवी ने सिर्फ 35 लाख रुपए कमाए. इसकी कुल कमाई मात्र 4.5 करोड़ रुपए रही.

#'टाइगर 3' को हिट कराने का मास्टरप्लान

सलमान खान की 'टाइगर 3' की रिलीज़ डेट को लेकर काफी बातें चल रही हैं. 12 नवंबर, संडे यानी दिवाली वाले दिन इसे रिलीज़ करने की तुक लोगों को समझ नहीं आ रही. लेकिन मेकर्स के दिमाग में इसे लेकर एक ज़बरदस्त स्ट्रैटजी दौड़ रही है. कोई मोई डॉट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स दिवाली वाले दिन फिल्म को रिलीज़ करके एक दिन की एक्स्ट्रा कमाई पर हाथ मारना चाहते हैं. दरअसल 12 नवंबर को भारत भर में दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन इंडियन थिएटर्स में कम फुटफॉल होगा. लेकिन ओवरसीज़ मार्केट में 'टाइगर 3' सैटरडे यानी 11 नवंबर को खुल रही है. जहां फुल डे फिल्म को बढ़िया फुटफॉल मिलेगा. 11 नवंबर को ओवरसीज़ में बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसे मंडे 12 नवंबर को बढ़िया बूस्ट मिलेगा. वहीं इंडिया में 13 नवंबर यानी पब्लिक हॉलीडे वाले दिन इसकी कमाई और ज़्यादा बढ़ जाएगी. 12 नवंबर का इंडियन कलेक्शन मेकर्स के लिए बोनस जैसा होगा.

#ऋतिक की 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अगले साल फरवरी से फिल्म के प्रोडक्शन पर काम शुरू करेंगे. अगले साल मिड से ही इसकी शूटिंग भी चालू की जा सकती है. रिपोर्ट्स है कि मेकर्स प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिए कंसिडर कर रहे हैं. उनसे बातचीत की जा रही है. हालांकि इसपर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है.

#थिएटर्स नहीं ओटीटी पर आएगी 'पिप्पा'

ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' थिएटर्स नहीं डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म को कम से कम बजट में बनाना चाहते थे. मगर इसकी मेकिंग में 75 करोड़ रुपए खर्च हो गए. अब इसे थिएटर्स में रिलीज़ करके वो घाटे का सौदा नहीं करना चाहते. फिल्म से किसी बड़े स्टार का नाम नहीं जुड़ा इसलिए इसकी कमाई भी ज़्यादा होने की उम्मीद नहीं है. इसलिए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.

#शाहिद कपूर की 'देवा' में कुब्रा सेत होंगी

शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' में कुब्रा सेत होंगी. रोशन एंड्रू के डायरेक्श में बनने वाली इस मूवी में सिद्धार्थ रॉय कपूर भी होंगे. इसे अगले साल अक्टूबर में रिलीज़ किया जाएगा.

#02 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर आएगी 'जवान'

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को 250 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स ने खरीदा था. ये फिल्म 02 नवंबर से ओटीटी पर उपलब्ध हो जाएगी. ओटीटी वर्जन में एक नया ऐक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है इसका ओटीटी वर्जन फिल्म से 20 मिनट लंबा होगा.

# रणबीर की 'एनिमल' में दो इंटरवल होंगे?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 01 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. सोशल मीडिया पर एक थ्योरी चल रही है कि ये मूवी तीन घंटे से ऊपर की होगी. जिसमें दो इंटरवल होंगे. हालांकि IMdb के मुताबिक फिल्म का रन टाइम सिर्फ 2 घंटे 26 मिनट का है. तो ऐसे में दो इंटरवल होने वाली थ्योरीज़ सही नहीं हो सकती. असली बात रिलीज़ पर ही पता चलेगी.

#'जोरम' का एनिमल-सैम बहादुर से क्लैश

मनोज बाजपेयी की अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'जोरम' को 01 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा.

Advertisement