The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tiger 3 new promo titled Tiger is back starring Salman Khana and Emraan Hashmi is out now

'टाइगर 3' का नया तड़कता-भड़कता प्रोमो आया, फैन्स बोले ट्रेलर से तगड़ा है

Tiger Is Back, Tiger 3 से आया पहला वीडियो यूनिट है, जिसमें Salman Khan और Emraan Hashmi लड़ते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
tiger 3, salman khan, emraan hashmi,
'टाइगर 3' के नए प्रोमो में सलमान खान और इमरान हाशमी.
pic
श्वेतांक
3 नवंबर 2023 (Published: 02:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Tiger 3 का एक और तड़कता-भड़कता एक्शन प्रोमो आया है. इसे नाम दिया गया है Tiger Is Back. इसमें फिल्म के कुछ नए एक्शन सीक्वेंस दिखते हैं. पहली बार सलमान खान और Emraan Hashmi के भिड़ंत का कोई सीन पब्लिक को देखने को मिला है. ये फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस का हिस्सा बताया जा रहा है. मगर ट्रेलर वाली कुछ चीज़ें रिपीट भी होती हैं. मसलन, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं' वाला डायलॉग. बेसिकली, यशराज फिल्म्स नहीं चाहती कि 'टाइगर 3' से संबंधित चीज़ें लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया पर देख लें. इसलिए प्रमोशन के नाम पर फिल्म से बहुत सीमित चीज़ें रिलीज़ की गई हैं.

'टाइगर 3' ट्रेलर के बाद मेकर्स ने कोई नया पोस्टर तक रिलीज़ नहीं किया. खबरें थीं कि 'लेके प्रभु का नाम' के बाद एक रोमैंटिक गाना भी रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब उसके लिए बहुत देर हो चुकी है. क्योंकि फिल्म की रिलीज़ में मात्र 9 दिनों का वक्त बाकी है. 5 नवंबर से इंडिया में फिल्म की अडवांस बुकिंग खुलेगी. उससे पहले मेकर्स ने एक नया एक्शन प्रोमो रिलीज़ कर दिया. इस प्रोमो में हमें ट्रेलर से ज़्यादा इमरान हाशमी देखने को मिलते हैं. उनकी डायलॉगबाज़ी से लेकर एक्शन सब दिखाया गया है. कटरीना के तौलिए वाले एक्शन सीक्वेंस का एक्सटेंडेड वर्ज़न देखने को मिलता है. इसलिए इस प्रोमो को ट्रेलर से बेहतर रिएक्शन मिल रहा है.

यशराज फिल्म्स ने 'टाइगर 3' का नया प्रोमो सिर्फ अडवांस बुकिंग को बूस्ट करने के लिए निकाला है. और इसका फायदा उन्हें बुक माय शो पर बढ़े हुए इंटरेस्ट में देखने को मिल भी रहा है. 'टाइगर 3' को लेकर जो लुका-छुपी चल रही है, उसकी एक और बड़ी वजह है. ये स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. यही फिल्म इस स्पाई यूनिवर्स का भविष्य तय करेगी. 'टाइगर 3' में जो कुछ होगा, उसकी कहानी सीधे 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सज़ पठान' से जुड़ेगी. इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि पब्लिक सिनेमाघरों में आकर ये फिल्म देखे.

'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, रेवती और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स दिखने वाले हैं. इस फिल्म को 'बैंड बाजा बारात' फेम मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दीवाली के दिन रिलीज़ हो रही है. मगर दुनिया के कई हिस्सों में 11 नवंबर यानी शनिवार को फिल्म के प्रीमियर शोज़ रखे गए हैं. दिवाली के दिन 'टाइगर 3' के शोज़ सुबह 7 सात बजे से शुरू होने हैं. मगर शाम को लक्ष्मी पूजन वगैरह की वजह से फिल्म के नंबर्स गिरेंगे. उसकी भरपाई के लिए ही यशराज फिल्म्स ने दुनियाभर में शनिवार को फिल्म के प्रीमियर शोज़ रखवा दिए हैं. 

वीडियो: टाइगर 3 का लेके प्रभु का नाम, सलमान खान के लिए अरिजीत सिंह का पहला गाना है

Advertisement