The Lallantop

जब रंजीत के साथ सीन करने से पहले फूट-फूटकर रोने लगीं माधुरी दीक्षित

Ranjit ने अपने करियर में कई ऐसे रोल्स किए, जिसमें उन्हें हीरोइनों के साथ छेड़छाड़ या जबरदस्ती करनी होती थी. इम फिल्मी इमेज की वजह से उनकी शादी तक नहीं हो पा रही थी.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के एक सीन में रंजीत और माधुरी दीक्षित.

बॉलीवुड में जब भी विलन्स की बात होगी, तो लिस्ट Ranjeet के ज़िक्र के बिना अधूरी रहेगी. रंजीत ने अपने करियर में अधिकतर किरदार ऐसे निभाए, जिनमें उन्हें महिला किरदारों के साथ बेअदबी करनी होती थी. सेक्शुअल असॉल्ट और रेप जैसी चीज़ें उनके कैरेक्टर के साथ नत्थी होती थीं. जिसकी वजह से जनता तो उन्हें नापसंद करती ही थी. उस दौर की हीरोइनों में भी खौफ होता था. हालिया इंटरव्यू में रंजीत ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया. जब Madhuri Dixit ने उनके साथ एक सीन की वजह से फिल्म में काम करने से लगभग मना कर दिया था. क्योंकि वो रंजीत के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती थीं. वो फिल्म थी Prem Pratigya. 

Advertisement

'रेडिया नशा' से बातचीत के दौरान रंजीत ने बताया कि उन्हें बाद में एक्शन डायरेक्टर Veeru Devgan से इस बात का पता लगा था. रंजीत बताते हैं कि फिल्मों में निभाए किरदार की वजह से उनकी इमेज ऐसी बन गई थी कि कोई लड़की उनके साथ शादी नहीं करना चाहती थी. रंजीत कहते हैं कि उन्होंने ऐसे सैकड़ों रोल्स किए, जिसमें उन काम बस ये था कि हीरोइनों साड़ी खींचों, बाल पकड़ो और आखिर में हीरो से मार खाओ.

फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में माधुरी दीक्षित से जुड़ा किस्सा याद करते हुए रंजीत ने कहा, 

Advertisement

“माधुरी ने लगभग फिल्म करने से मना कर दिया था. वो मेकअप रूम में बहुत रो रही थीं. सीन करना ही नहीं चाहती थीं. मुझे पता ही नहीं था कि हो क्या रहा है. मैं सेट पर दो घंटे के लिए आता था. फिल्म में माधुरी का किरदार एक गरीब आदमी की बेटी का था. और मुझे उसके साथ छेड़छाड़ करनी थी. फाइट मास्टर वीरू देवगन ने बताया था कि वो बिना रुके पूरा सीन शूट करेंगे. हर चीज रिकॉर्ड होगी. अमूमन किसी के शूट होने के बाद मुझसे पूछा जाता था कि कैसा रहा सीन. मगर माधुरी वाला सीन शूट करने के बाद मेरे पास कोई नहीं आया. सब लोग माधुरी को घेरकर खड़े थे. माधुरी ने कहा कि उन्हें लगा भी नहीं कि मैंने उन्हें छुआ है. जो मेरे लिए एक बड़ा कॉम्प्लीमेंट था. मैं हर महिला की इज्ज़त करता हूं. चाहे मैं जानता हूं, या नहीं.”

ranjit, housefull 2,
‘हाउसफुल 2’ के एक सीन में रंजीत.

 फिल्मों में मोलेस्ट करने वाले सीन्स पर बात करते हुए रंजीत ने कहा,

“ये सीन्स अच्छी तरह से कोरियोग्राफ होते हैं. जैसा किसी डांस सीन के साथ होता है. ऐसा नहीं है कि हमने असल लाइफ में हुए रेप को स्टडी किया, ताकि वो स्क्रीन पर कर सकें. मैं अपनी को-स्टार्स को कहता था कि मेरे बाल खींचें. मुझ खरोंचें. ताकि सीन परफेक्ट हो सके और एक्ट्रेस सहज महसूस कर सकें.”

Advertisement

रंजीत ने अपने करियर में ‘सावन भादो’, ‘आपकी कसम’, ‘नागिन’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘नमक हलाल’, ‘शराबी’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘हाउसफुल 2’ समेत 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. करियर के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने नेगेटिव कैरेक्टर्स करने छोड़ दिए थे. वो कॉमिक रोल्स करने लगे थे. इस कड़ी में उन्होंने ‘वेलकम’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों में काम किया. वो पिछली बार ‘हाउसफुल 4’ में नज़र आए थे. रंजीत 80 साल के हो चले हैं. इसलिए अब वो गिनी-चुनी फिल्मों में ही काम करते हैं.

Advertisement