
'मोहनजोदड़ो' ने पानी नहीं मांगा. हिंदी में बोलें तो - सुपर फ्लॉप.
लेकिन लगता है कि पीरियड फ़िल्मों से 'लगान' फेम आशुतोष का मोह अब भी कम नहीं हुआ. इसका सबूत है उनकी ज़ल्द ही आने वाली एक अनाम फ़िल्म जो कि फिर से एक पीरियड ड्रामा है.

आशुतोष निर्देशित पीरियड फ़िल्म 'लगान' ने बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान गढ़े थे.
इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त पहली बार एक साथ दिखेंगे.

'हाफ गर्लफ्रेंड' के एक सीन में अर्जुन.
जहां अर्जुन कपूर इस फ़िल्म में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभायेंगे वहीं संजय दत्त का किरदार भी बेहद अहम बताया जा रहा है.

संजय दत्त और आशुतोष की बहुत पुरानी दोस्ती है.
इस फ़िल्म में एक दो नहीं तीन भीषण युद्ध दिखाए जाएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस फ़िल्म में 'बाहुबली' जैसे एक्शन सिक्वेंस दिखाए जाते हैं कि नहीं, या फिर गोवारिकर उसे अपने तरह से ही ट्रीट करेंगे.

'बाहुबली' ने पीरियड फ़िल्म के मामले में नए ही मानक स्थापित कर दिए हैं.
इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट को लेकर पिछले हफ़्ते आशुतोष, अर्जुन और संजय दत्त से आशुतोष के ऑफिस में मिले. वहीं फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनी गई.
होने को फ़िल्म की हीरोइन कौन होगी ये निश्चित नहीं है लेकिन कुछ वक्त पहले सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा भी आशुतोष से मिली थीं, और इस मीटिंग को इस अनाम फ़िल्म से जोड़कर देखा जा रहा है. आशुतोष सारा से मिलने उनकी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के सेट पर भी जा चुके हैं.

'केदारनाथ' के एक सीन में सारा अली खान.
सारा के मम्मी पापा दोनों ही संजय दत्त के भी बहुत अज़ीज़ दोस्त हैं तो इसलिए भी लगभग तय ही मानिए कि इस फ़िल्म की हीरोइन सारा ही होंगी.
ये एक मज़ेदार ट्रिवियल फैक्ट है कि बतौर एक्टर आशुतोष और संजय ने 1986 की सुपर हिट फिल्म 'नाम' में एक साथ काम किया था.

'नाम' फ़िल्म और इसका गाना 'चिट्ठी आई है' सेंसेशन बन गए थे और उसके गायक पंकज उदास रातों रात सुपर स्टार.
इतनी ढेर सारी खुशखबरियों के बीच आशुतोष को 'पद्मावती' जैसी पीरियड फ़िल्मों के विवाद में फंसने से थोड़ी बहुत चिंता भी ज़रूर हो रही होगी.

पद्मावती का विरोध होने के बाद हर निर्माता-निर्देशक पीरियड फ़िल्म बनाने से पहले दो बार सोचेगा.
पढ़िए दी लल्लनटॉप के तहखाने में पड़े कुछ हीरे: